अंबाला: खेल मंत्री संदीप सिंह मंगलवार को अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल पहुंचे. इस दौरान खेल मंत्री ने 'हमारी आस्था फाउंडेशन' को 2 लाख रुपये की राशि भेंट की. वहीं उन्होंने खेलो इंडिया गेम्स और पहलवान सागर हत्याकांड मामले में गिरफ्तार सुशील कुमार को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
खेल मंत्री संदीप सिंह आज खासतौर पर अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में 'हमारी आस्था फाउंडेशन' के सदस्यों से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि आस्था फाउंडेशन द्वारा मात्र 5 रुपये में स्वादिष्ट भोजन आमजन को मुहैया करवाना एक बहुत ही सराहनीय कार्य है.
वहीं इस साल हरियाणा में होने वाले खेलो इंडिया गेम्स पर बोलते हुए संदीप सिंह ने कहा कि 21 नवंबर 2021 को इसका उद्घाटन होगा. इसके अलावा ओलंपिक भी इसी वर्ष होना है, उसी के मद्देनजर खेलो इंडिया का पैटर्न भी उसी तरह से सेट किया जाएगा.
खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि तीसरी लहर का अनुमान लगाया जा रहा है. अगर तीसरी लहर आती है तो 18 साल के कम उम्र के बच्चों के लिए हानिकारक है क्योंकि खेलो इंडिया में 18 साल या इससे कम के बच्चों की तरफ से भाग लिया जाना है.