दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तीसरी लहर आई तो खेलो इंडिया गेम्स को लेकर ये है प्लान बी - संदीप सिंह बयान खेले इंडिया आयोजन

हरियाणा में होने वाले खेलो इंडिया गेम्स (Khelo India youth Games 2021) पर बोलते हुए हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि 21 नवंबर 2021 को इसका उद्घाटन होगा. इसके अलावा ओलंपिक भी इसी वर्ष होना है, उसी के मद्देनजर खेलो इंडिया का पैटर्न भी उसी तरह से सेट किया जाएगा.

haryana-sports-minister-sandeep-singh-statement-on-khelo-india-games
haryana-sports-minister-sandeep-singh-statement-on-khelo-india-games

By

Published : Jun 1, 2021, 5:22 PM IST

अंबाला: खेल मंत्री संदीप सिंह मंगलवार को अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल पहुंचे. इस दौरान खेल मंत्री ने 'हमारी आस्था फाउंडेशन' को 2 लाख रुपये की राशि भेंट की. वहीं उन्होंने खेलो इंडिया गेम्स और पहलवान सागर हत्याकांड मामले में गिरफ्तार सुशील कुमार को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

खेल मंत्री संदीप सिंह

खेल मंत्री संदीप सिंह आज खासतौर पर अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में 'हमारी आस्था फाउंडेशन' के सदस्यों से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि आस्था फाउंडेशन द्वारा मात्र 5 रुपये में स्वादिष्ट भोजन आमजन को मुहैया करवाना एक बहुत ही सराहनीय कार्य है.

वहीं इस साल हरियाणा में होने वाले खेलो इंडिया गेम्स पर बोलते हुए संदीप सिंह ने कहा कि 21 नवंबर 2021 को इसका उद्घाटन होगा. इसके अलावा ओलंपिक भी इसी वर्ष होना है, उसी के मद्देनजर खेलो इंडिया का पैटर्न भी उसी तरह से सेट किया जाएगा.

खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि तीसरी लहर का अनुमान लगाया जा रहा है. अगर तीसरी लहर आती है तो 18 साल के कम उम्र के बच्चों के लिए हानिकारक है क्योंकि खेलो इंडिया में 18 साल या इससे कम के बच्चों की तरफ से भाग लिया जाना है.

खेल मंत्री ने कहा कि छोटी आयु के खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे इसलिए कोरोना के चलते चिंता का विषय है, लेकिन 'प्लान बी' खिलाड़ियों की लाइफ पर कोई असर ना हो, ये सोचकर चलना है.

उन्होंने कहा कि ओलंपिक के पेटर्न्स को देखते हुए खेलो इंडिया होस्ट किया जाएगा. अगर ओलंपिक को टाला जाता है तो इसको भी आगे टाला जाएगा. खेल मंत्री ने कहा कि पंचकूला में अधिकतर मैच होंगे. इसके इलावा चंडीगढ़, अंबाला और शाहबाद में खेल होंगे. अधिकतर गेम्स पंचकूला में करवाई जाएंगी.

खेल मंत्री ने कहा कि कोरोना के चलते स्टेडियम तो खिलाड़ियों के लिए नहीं खोले गए हैं, लेकिन ऑनलाइन के माध्यम से उन्हें फिजिकली और मेंटली फिट रखने की क्लास ली जा रही है.

वहीं पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड पर बोलते हुए खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि सुशील कुमार द्वारा खुद को इतने ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने के बाद इस तरह का कार्य करना बहुत ही निंदनीय है. मेरी सभी खिलाड़ियों से अपील है कि वे खेल पर ध्यान दें क्योंकि खिलाड़ियों का भविष्य बहुत छोटा होता है. इस दौरान जितना नाम कमा सकते हैं उतना ही अच्छा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details