दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: ग्रीको रोमन वर्ग में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन - चीन

चीन के जियान हुए एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के आखिरी दिन भारतीय पहलवान हरप्रीत सिंह ने रजत पदक जीत और पहलवान ज्ञानेंदर ने कांस्य जीत लिया. इस चैंपियनशिप में ग्रीको रोमन पहलवानों ने कुल तीन रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किए हैं.

कुश्ती

By

Published : Apr 28, 2019, 9:22 PM IST

जियान (चीन): भारतीय ग्रीको रोमन पहलवान हरप्रीत सिंह और ज्ञानेंदर ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के आखिरी दिन रविवार को अपने-अपने भारवर्ग में रजत और कांस्य पदक जीत लिए.

ग्रीको रोमन पहलवानों ने इस चैंपियनशिप में तीन रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया. चैंपियनशिप के ग्रीको रोमन वर्ग में भारत का ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत ने पिछले सीजन में इस वर्ग में दो कांस्य पदक जीते थे.

आपको बता दें 30 सदस्यीय भारतीय दल ने प्रतियोगिता में कुल 16 पदक हासिल किए, जिसमें आठ पदक पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवानों (एक स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य), चार कांस्य महिला फ्रीस्टाइल पहलवानों जबकि ग्रेको रोमन पहलवानों ने तीन रजत और एक कांस्य पदक शामिल हैं.

भारत ने चीन को पछाड़ ISSF विश्व कप में हासिल किया पहला स्थान

हरप्रीत को ग्रीको रोमन वर्ग के 82 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन ईरान के सईद मुराद के हाथों 0-8 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में हरप्रीत का ये पहला रजत पदक है. उन्होंने इससे पहले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में लगातार तीन बार कांस्य पदक जीते थे.

हरप्रीत ने क्वार्टर फाइनल में कीर्गिस्तान के बुर्गो बीश्लीव को 5-1 से और फिर सेमीफाइनल में चीन को हैताओ क्यिान को 10-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, जहां उन्हें हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

पहलवान हरप्रीत सिंह

60 किग्रा वर्ग में ज्ञानेंदर ने कांस्य पदक मुकाबले में ताइपे के जुई ची हुआंग को 9-0 से हराकर पदक जीता.

ज्ञानेंदर ने क्वार्टर फाइनल में जॉर्डन के अली अबेद अलनासेर अली अबुसीफ को 9-1 से हराया. हालांकि सेमीफाइनल में वो उज्बेकिस्तान के इसलोमजोन बाखरामोव से 0-9 से हार गए.

72 किग्रा भारवर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में भारतीय पहलवान योगेश को किर्गिस्तान के रूसलान त्सारेव के हाथों मात खानी पड़ी. अन्य भारतीय रविन्दर (67 किग्रा) क्वालीफिकेशन मुकाबले में ही हार गए जबकि हरदीप (97 किग्रा) को क्वार्टर फाइनल में मात खानी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details