दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: हैमिल्टन ने FIA मोटरस्पोर्ट अवॉर्ड्स के दौरान 'विविधता' को लेकर खेल के 'नेताओं' को लताड़ा - FIA awards 2020

वर्ल्ड फॉर्मूला 1 चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने एफ 1 पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर ट्रॉफी स्वीकार की और अपने हैमिल्टन आयोग की स्थापना में अपने काम के लिए एफआईए अध्यक्ष द्वारा विशेष पुरस्कार भी अर्जित किया जिसका उद्देश्य मोटरस्पोर्ट में विविधता लाना है.

Hamilton speaks out about diversity at FIA motorsport awards
Hamilton speaks out about diversity at FIA motorsport awards

By

Published : Dec 19, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 7:27 PM IST

जिनेवा:वर्ल्ड फॉर्मूला 1 चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने शुक्रवार को वार्षिक FIA अवॉर्ड्स में दो पुरस्कार अपने नाम किए जिसके बाद उन्होंने अपनी स्पीच के दौरान एफ 1 में "विविधता" को शामिल किया. उन्होंने कहा कि एफ 1 में अभी विविधता की कमी है साथ कहा कि खेल के लीर्ड्स को "पता नहीं था कि इसका जवाब क्या है".

हैमिल्टन ने एफ 1 पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर ट्रॉफी स्वीकार की और अपने हैमिल्टन आयोग की स्थापना में अपने काम के लिए एफआईए अध्यक्ष द्वारा विशेष पुरस्कार भी अर्जित किया जिसका उद्देश्य मोटरस्पोर्ट में विविधता लाना है.

देखिए वीडियो

ब्रिटिश ड्राइवर ने अपना रिकॉर्ड सातवां विश्व ड्राइवर का खिताब हासिल किया. वहीं इस मौके पर लुईस हैमिल्टन ने कहा, "वैसे तो मैं हमेशा इस खेल में अकेला ही चला हूं, मैं कभी किसी दूसरे अश्वेत परिवार से नहीं मिला. मेरा मतलब है कि मैं 14 साल से फॉर्मूला वन में हूं और ये अभी भी विविधता के मामले में आगे नहीं बढ़ा है. मैं एक अश्वेत व्यक्ति हूं - और अश्वेत लोगों को बाहर निकलने के ज्यादा अवसर नहीं मिलते है. वो अपने जीवन में किसी न किसी स्तर पर नस्लवाद का अनुभव करते हैं."

उन्होंने आगे कहा, "जब मैं पूछता हूं कि खेल में विविध क्यों नहीं हैं, जब मैं हमारे लीर्ड्स से पूछता हूं, तो उन्हें पता नहीं होता था कि इसका जवाब क्या है, और इसलिए मुझे लगता है कि हैमिल्टन आयोग को स्थापित करने का कारण ये है कि इसे व्यवस्थित किया जाए. आप जानते हैं कि उत्पीड़न आम तौर पर होता है और कोशिश करें और पता करें कि हम उन बाधाओं से कैसे निकल सकते हैं."

Last Updated : Dec 19, 2020, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details