पोर्तिमाओ:ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने पुर्तगाल ग्रां प्री जीतकर रविवार को फॉर्मूला वन का नया इतिहास रच दिया. ये उनके कैरियर की 92वीं जीत थी और वो जर्मनी के महान ड्राइवर माइकल शूमाकर से आगे निकल गए हैं.
हेमिल्टन शुरुआत में संघर्ष करते रहे और उनकी टीम के साथी वेटारी बोटास ने बढ़त ले ली. इस बीच बारिश भी आ गई. पहली लैप में बढ़त लेने के बाद बोटास को मैक्लारेन के कार्लोस सैंज ने पीछे छोड़ दिया.
बोटास ने छठी लैप में फिर बढ़त ले ली और हेमिल्टन ने भी कार्लोस को पीछे छोड़ दिया. यहां बारिश रुक गई थी.
हेमिल्टन ने आखिरकार 20वीं लैप में बोटास को पीछे छोड़ दिया. वो बोटास से 10 सेकेंड आगे थे. बोटास काफी कोशिश कर रहे थे लेकिन अंत मे हेमिल्टन ने ही जीत हासिल की.