दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कबड्डी को ओलंपिक में शामिल कराने का प्रयास करेगी सरकार : खेल मंत्री - SPORTS MINISTER KIREN RIJIJU

खेलमंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि कबड्डी को ओलंपिक खेलों में शामिल करवाने के लिए सरकार प्रयास करेगी. 2016 में अहमदाबाद में हुए कबड्डी विश्व कप में 12 देशों ने भाग लिया था.

RIJIJU

By

Published : Oct 7, 2019, 8:18 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि पेरिस में 2024 में होने वाले ओलंपिक खेलों में कबड्डी को शामिल करवाने के लिये सरकार हर संभव प्रयास करेगी.

रिजिजू ने एक कार्यक्रम में कहा, "एक खेल मंत्री के रूप में ये देखकर मैं काफी उत्साहित हूं कि किस तरह से देशी खेल सफलतापूर्वक आगे बढ़ा है.

कबड्डी इसका सटीक उदाहरण है कि किस तरह से देशी खेल का स्तर सफलतापूर्वक आगे बढ़ता है."

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ये खेल संस्कृति की शुरूआत है जिसकी हमने भारत के लिये कल्पना की थी और अब जो वास्तविकता बनती जा रही है. कबड्डी को अगले ओलंपिक का हिस्सा बनाने के लिए हम अपनी तरफ से हरसंभव सामूहिक प्रयास करेंगे. मैं इसके प्रति आश्वस्त हूं."

2016 कबड्डी विश्वकप का लोगो

ये भी पढ़े- विश्व महिला मुक्केबाजी : सिडोना को हरा कर क्वार्टर फाइनल में पहुंची मंजू रानी

1936 में हालांकि बर्लिन में हुए ओलंपिक खेलों में कबड्डी को एक प्रदर्शनी के रूप में खेला गया था.

किसी भी खेल को ओलंपिक में शामिल करने के लिए कम से कम 75 देशों के पुरुष टीम द्वारा उस खेल को खेला जाता हो. वहीं, महिलाओं के लिए कम से कम 40 देश उस खेल को खेलते खेलते हो.

कबड्डी, एशियाई खेलों का हिस्सा है लेकिन ओलंपिक का नहीं है. विश्व में 40 देशों के पास कबड्डी की राष्ट्रीय टीम है. वहीं, 2016 में अहमदाबाद में हुए कबड्डी विश्व कप में 12 देशों ने भाग लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details