भुवनेश्वर:ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए हॉकी विश्व कप के फाइनल में जर्मनी ने बेल्जियम को 5-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया. हॉकी विश्व कप के बेहद ही रोमांचक मुकाबले में जर्मनी और बेल्जियम के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. फुल टाइम तक दोनों टीमें 3-3 से बराबर रही, इसके बाद मैच पेनाल्टी शूट आउट तक पहुंचा. लेकिन यहां से भी फैसला नहीं हो पाया. इसके बाद जर्मनी की टीम ने सडन डेथ में 5-4 से जीत दर्ज की.
दरअसल जर्मनी और बेल्जियम के बीच निर्धारित समय तक स्कोर 3-3 की बराबरी पर रहा. बेल्जियम की टीम ने शुरुआती वक्त में ही गोल करके बढ़त हासिल की. मैच के पहले क्वार्टर में 9वें मिनट और फिर 10वें मिनट पर बेल्जियम ने दो गोल दागकर जर्मनी पर दबाव बनाया. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में निकलास वेलेन ने खेल के 29वें मिनट में जर्मनी के लिए पहला गोल किया. फर्स्ट हाफ तक बेल्जियम की टीम 2-1 से आगे थी. इसके बाद तीसरे क्वार्टर में जर्न गोंजालो पेलेट्स ने मैच के 40वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर को बराबरी पर ला खड़ा किया.