दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Hockey World Cup 2023: बेल्जियम को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बना जर्मनी, 17 साल बाद जीता खिताब

जर्मनी ने रविवार को एफआईएच ओडिशा विश्व कप 2023 जीतने के लिए नियमन समय में 3-3 से बराबरी की, जिसके बाद उन्होंने गत चैम्पियन बेल्जियम को सडन डेथ शूटआउट में 5-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया. 2002 और 2006 में इसे जीतने के बाद यह जर्मनी का तीसरा हॉकी विश्व कप खिताब है. इसके साथ, वे नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ बराबरी पर आए गए हैं.

Hockey World Cup 2023
जर्मनी ने बेल्जियम को हराया.

By

Published : Jan 29, 2023, 10:53 PM IST

भुवनेश्वर:ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए हॉकी विश्व कप के फाइनल में जर्मनी ने बेल्जियम को 5-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया. हॉकी विश्व कप के बेहद ही रोमांचक मुकाबले में जर्मनी और बेल्जियम के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. फुल टाइम तक दोनों टीमें 3-3 से बराबर रही, इसके बाद मैच पेनाल्टी शूट आउट तक पहुंचा. लेकिन यहां से भी फैसला नहीं हो पाया. इसके बाद जर्मनी की टीम ने सडन डेथ में 5-4 से जीत दर्ज की.

दरअसल जर्मनी और बेल्जियम के बीच निर्धारित समय तक स्कोर 3-3 की बराबरी पर रहा. बेल्जियम की टीम ने शुरुआती वक्त में ही गोल करके बढ़त हासिल की. मैच के पहले क्वार्टर में 9वें मिनट और फिर 10वें मिनट पर बेल्जियम ने दो गोल दागकर जर्मनी पर दबाव बनाया. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में निकलास वेलेन ने खेल के 29वें मिनट में जर्मनी के लिए पहला गोल किया. फर्स्ट हाफ तक बेल्जियम की टीम 2-1 से आगे थी. इसके बाद तीसरे क्वार्टर में जर्न गोंजालो पेलेट्स ने मैच के 40वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर को बराबरी पर ला खड़ा किया.

फिर कप्तान मेट्स ग्रेमबुश ने चौथे क्वार्टर के तीसरे मिनट (48वें मिनट) में जर्मनी को मैच में पहली बार बढ़त दिलाई. जर्मनी ने 3-2 से बेल्जियम पर लीड की. लेकिन बेल्जिमय के बून ने मैच के आखिरी मिनट में गोल दागकर स्कोर को 3-3 से बराबर कर दिया. इसके बाद मैच पेनाल्टी शूट आउट में पहुंचा. शूटआउट में भी स्कोर 3-3 की बराबरी पर रहा. इसके बाद सडन डेथ में 2-1 से जर्मनी ने जीत हासिल कर ट्रॉफी जीती. जर्मनी ने डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम को हराकर 17 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा किया. यह तीसरी बार है जब जर्मनी ने हॉकी वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया है. इससे पहले 2002 और 2006 में जर्मनी हॉकी वर्ल्ड कप चैंपियन रह चुका है.

ये भी पढ़ेंःMandeep Singh : क्रिकेट छोड़ बने हॉकी खिलाड़ी, 17 साल की उम्र में किया था डेब्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details