दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जर्मन ओपन: लक्ष्य सेन ने विश्व के नंबर एक विक्टर एक्सेलसन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया - Viktor Axelsen vs Lakshya Sen

ये विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता (लक्ष्य सेन) की पांच मुलाकातों के बाद ओलंपिक चैंपियन (विक्टर एक्सेलसन) के खिलाफ पहली जीत थी.

German Open: Lakshya Sen stuns World No.1 Viktor Axelsen to enter final
German Open: Lakshya Sen stuns World No.1 Viktor Axelsen to enter final

By

Published : Mar 13, 2022, 12:27 PM IST

बर्लिन [जर्मनी]: भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने तीसरे और अंतिम गेम में शानदार वापसी करते हुए मौजूदा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और विश्व के नंबर 1 विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ 21-13, 12-21, 22-20 से सेमीफाइनल मुकाबला जीता. जो 70 मिनट तक चला जिसके साथ ही वो जर्मन ओपन सुपर 300 के फाइनल में प्रवेश कर गए हैं.

ये विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता (लक्ष्य सेन) की पांच मुलाकातों के बाद ओलंपिक चैंपियन (विक्टर एक्सेलसन) के खिलाफ पहली जीत थी.

ये भी पढ़ें-लक्ष्य सेन जर्मन ओपन के सेमीफाइनल में, श्रीकांत बाहर

20 वर्षीय लक्ष्य सेन ने शुरुआती गेम को 21-13 के सहज अंतर से जीतकर एक गेम की बढ़त बना ली. शीर्ष वरीय डेनमार्क के खिलाड़ी ने दूसरे गेम में जोरदार वापसी करते हुए 21-12 से जीत दर्ज करते हुए एक-एक करके गेम में जगह बनाई.

तीसरे और अंतिम गेम में एक्सेलसन एक चरण में 15-8 से आगे चल रहे थे और दूसरे चरण में वो 19-15 से आगे था, लेकिन लक्ष्य ने इसे 22-20 से जीतने के साथ मैच जीता.

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन फाइनल में थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न से भिड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details