दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: अक्टूबर से पहली बार देश में खेल जाएगा NBA गेम, गेटवे ऑफ इंडिया को यूं सजाया - गेटवे ऑफ इंडिया

20 दिसंबर 2018 को घोषणा की गई थी कि देश में पहली एनबीए गेम मुंबई में अक्टूबर के महीने में खेला जाएगा. इसके आगाज के लिए अब गेटवे ऑफ इंडिया को सजाया गया है.

GATEWAY OF INDIA

By

Published : Sep 29, 2019, 4:37 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 11:36 AM IST

मुंबई : शनिवार को गेटवे ऑफ इंडिया का नजारा देखने लायक था. पहली बार देश में नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) इंडिया गेम्स 2019 के आगाज के लिए सजाया गया था. आपको बता दें कि 20 दिसंबर 2018 को घोषणा की गई थी कि देश में पहली एनबीए गेम मुंबई में अक्टूबर के महीने में खेला जाएगा.

एनबीए इंडिया गेम्स 2019 में सैक्रामेंटो किंग्स और इंडियाना पेसर्स खेलेंगी. ये दोनों टीमें चार और पांच अक्टूबर को प्री सीजन गेम्स खेलेंगी. ये मैच मुंबई के डोम, एनएससीआई, एसवीपी स्टेडियम में खेले जाएंगे.
Last Updated : Oct 2, 2019, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details