VIDEO: अक्टूबर से पहली बार देश में खेल जाएगा NBA गेम, गेटवे ऑफ इंडिया को यूं सजाया - गेटवे ऑफ इंडिया
20 दिसंबर 2018 को घोषणा की गई थी कि देश में पहली एनबीए गेम मुंबई में अक्टूबर के महीने में खेला जाएगा. इसके आगाज के लिए अब गेटवे ऑफ इंडिया को सजाया गया है.
GATEWAY OF INDIA
मुंबई : शनिवार को गेटवे ऑफ इंडिया का नजारा देखने लायक था. पहली बार देश में नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) इंडिया गेम्स 2019 के आगाज के लिए सजाया गया था. आपको बता दें कि 20 दिसंबर 2018 को घोषणा की गई थी कि देश में पहली एनबीए गेम मुंबई में अक्टूबर के महीने में खेला जाएगा.
Last Updated : Oct 2, 2019, 11:36 AM IST