दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जी साथियान ने अनुभवी शरत कमल को हराकर राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिताब जीता - जी साथियान latest news

जी साथियान ने अनुभवी शरत कमल को 11-6, 11-7, 10-12, 7-11, 11-8, 11-8 से हराया.

G Sathiyan
G Sathiyan

By

Published : Feb 24, 2021, 7:22 AM IST

पंचकूला : जी साथियान ने मंगलवार को यहां 82वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में नौ बार के चैंपियन शरत कमल को 4-2 से हराकर राष्ट्रीय खिताब का अपना लंबा इंतजार खत्म किया.

ये भी पढ़े- कार दुर्घटना में घायल हुए गोल्फर टाइगर वुड्स, अस्पताल में भर्ती

साथियान को कुछ साल पहले कटक में फाइनल में शरत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार उन्होंने दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया और 11-6, 11-7, 10-12, 7-11, 11-8, 11-8 से जीत दर्ज की. साथियान को खिताबी जीत के लिए दो लाख 50 हजार रुपये की इनामी राशि मिली.

उन्होंने खिताब जीतने के बाद कहा, "तीसरी बार में मैं भाग्यशाली रहा. मेरे कंधे से बड़ा बोझ उतर गया. यह अच्छा मुकाबला था और वह जीत का हकदार था."

शरत ने हार के लिए पांचवें गेम में एकाग्रता गंवाने को जिम्मेदार ठहराया जबकि वह 8-6 से आगे चल रहे थे.

उन्होंने कहा, "उस समय दो बड़ी गलतियों का खामियाजा मुझे भुगतना पड़ा. लेकिन साथियान ने तीसरे गेम में मुझे वापसी का मौका दिया. यह खेल का हिस्सा है. मुझे उसके लिए खुशी है."

इससे पहले शरत ने सेमीफाइनल में मानव ठक्कर को 11-8, 5-11, 14-12, 11-9, 9-11, 17-15 से हराया जबकि साथियान ने एसएफआर स्नेहित को 13-11, 11-5, 11-9, 11-5 से शिकस्त दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details