दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फ्रीस्टाइल राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप शनिवार से, सभी की नजरें नरसिंह पर

चार साल का बैन झेलने के बाद राष्ट्रीय पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती चैम्पियनशिप में नरसिंह यादव हिस्सा लेने जा रहे हैं. इस चैम्पियनशिप में 52 पहलवान हिस्सा लेंगे. ओलंपिक पदकधारी सुशील कुमार इसी महीने इस आयोजन से हाथ खींच चुके हैं.

नरसिंह यादव
नरसिंह यादव

By

Published : Jan 22, 2021, 9:16 PM IST

नोएडा: साल 2015 में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले नरसिंह यादव चार साल का बैन झेलने के बाद शनिवार से यहां होने वाली राष्ट्रीय पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती चैम्पियनशिप में राष्ट्रीय स्तर पर अपना पहला मुकाबला खेलेंगे. नरसिंह पर 2016 के रियो ओलंपिक से ठीक पहले बैन लगा दिया गया था. कारण यह था कि वह दो बार डोप टेस्ट में नाकाम रहे थे.

नरसिंह ने हालांकि बैन खत्म होने के बाद 12 से 18 दिसम्बर तक बेलग्रेड में आयोजित इंडिविडुअल वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था लेकिन वह पहले ही दौर में जर्मनी के ओस्मान चाकीकी के हाथों हार गए थे.

CWG के विजेता नरसिंह यादव

अब वह नेशनस लेवल पर वापसी करेंगे. वह इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में सबसे बड़ा नाम हैं क्योंकि कुश्ती के दिग्गज और ओलंपिक पदकधारी सुशील कुमार इसी महीने इस आयोजन से हाथ खींच चुके हैं.

WATCH: मुक्केबाज के रूप में सम्मान की लड़ाई लड़ रही है पाकिस्तानी की आलिया सोमरो

भारतीय रेसलर नरसिंह यादव

इस चैम्पियनशिप में 52 पहलवान हिस्सा लेंगे. इस आयोजन के लिए कोरोना के बीच दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी है.

नेशनल चैम्पियनशिप का पुरुष टूर्नामेंट जहां नोएडा में हो रहा है वहीं महिला टूर्नामेंट 30-31 जनवरी तक आगरा में होगा. इसी तरह ग्रीको होम इवेंट जलंधर में 20-21 फरवरी को होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details