दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Bray Wyatt : पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट का हार्ट अटैक से निधन - wwe champion bray wyatt

3 बार के WWE चैंपियन अमेरिका के 36 वर्षीय ब्रे वायट का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. 2023 की शुरुआत में कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद उनकी दिल की समस्याएं बढ़ गईं थी.

Bray Wyatt dies
ब्रे वायट निधन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 7:36 PM IST

नई दिल्ली :तीन बार के डब्ल्यूडब्ल्यूई विश्व चैंपियन विंडहैम रोटुंडा, जो ब्रे वायट के नाम से मशहूर हैं, का 36 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक से निधन हो गया. डब्ल्यूडब्ल्यूई अधिकारी ट्रिपल एच ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.

ट्रिपल एच ने एक्स पर लिखा, 'अभी डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेम माइक रोटुंडा का फोन आया, जिन्होंने हमें दुखद खबर दी कि हमारे डब्ल्यूडब्ल्यूई परिवार के आजीवन सदस्य विंडहैम रोटुंडा - जिन्हें ब्रे वायट के नाम से भी जाना जाता है. उनका आज अप्रत्याशित रूप से निधन हो गया. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं और हम चाहते हैं कि इस समय हर कोई उनकी निजता का सम्मान करे'.

हालांकि, उनकी मौत का मुख्य कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. कुश्ती रिपोर्टर सीन रॉस सैप के अनुसार, ब्रे वायट को इस साल की शुरुआत में कोविड हो गया था, जिससे दिल की समस्याएं बढ़ गईं और यही कारण है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा और गुरुवार को उनका निधन हो गया.

ब्रे वायट के परिवार में उनकी मंगेतर, उनके चार बच्चे, भाई बो डलास और बहन मिका हैं.

डब्ल्यूडब्ल्यूई ने रेसलर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'रिंग में अपने प्रदर्शन और अविश्वसनीय उपस्थिति के लिए जाने जाने वाले ब्रे वायट, अपनी पीढ़ी के एक सुपरस्टार थे और उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई में कई उपलब्धियां हासिल कीं, जिसमें 2017 में डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन बनना भी शामिल था'.

रेसलिंग न्यूज़ के अनुसार, ब्रे वायट बीमारी के कारण फरवरी के अंत से एक्शन से बाहर थे. डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार ब्रे वायट को श्रद्धांजलि देने वालों में ड्वेन जॉनसन उर्फ ​​द रॉक सहित कई दिग्गजों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details