मेलबर्न : पूर्व विश्व नंबर 1 एश्ले बार्टी शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 महिला एकल के फाइनल से पहले रॉड लेवर एरिना में डाफ्ने अखुस्र्ट मेमोरियल ट्रॉफी लेकर दर्शकों के सामने पहुंची. बार्टी जब ट्रॉफी लेकर पहुंचीं तो दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
26 साल की इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पिछले साल मार्च में संन्यास की घोषणा की थी. पिछले साल बार्टी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में डेनियल कोलिन्स को 6-3, 7-6 से हराकर अपना तीसरा और अंतिम ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था. इसके साथ ही बार्टी 44 सालों में यह खिताब जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनी थीं.
वहीं मैच की बात करें तो आर्यना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के महिला एकल फाइनल में शनिवार को विंबलडन चैंपियन एलेना रायबकिना को शिकस्त देकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.
बेलारूस की 24 साल की इस खिलाड़ी ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए रायबकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी. उनके सात डबल फॉल्ट किए लेकिन 51 विनर्स में से 17 ऐस लगाए.