नई दिल्ली:ओडिशा के राउरकेला में बने बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम सुर्खियों में छाया हुआ है. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के अध्यक्ष तैयब इकराम ने कहा कि इस स्टेडियम में लोगों के बैठने की क्षमता दुनिया में सबसे अधिक है. रविवार को FIH अध्यक्ष इकराम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इसे 'वर्क ऑफ आर्ट' करार दिया है. एफआईएच की इस पुष्टि के बाद इस 21,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम को लेकर चल रहा विवाद भी खत्म हो गया. इससे पहले ओडिशा सरकार द्वारा दावा किया गया था कि यह दुनिया में सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम है. उसके बाद इसको लेकर बहस छिड़ गई थी.
तैयब इकराम ने कहा कि बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम दुनिया में सबसे बड़ा है. अभी इसमें दर्शकों के बैठने की क्षमता करीब 21,800 है. ऐसा स्टेडियम विश्व में कहीं भी नहीं है. इसमें स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर है. यह हॉकी स्टेडियम खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा प्रदान करता है. इसके अलावा प्रसारकों और वाणिज्यिक भागीदारों के लिए एक शानदार मंच भी प्रदान करता है. उन्होंने हॉकी विश्व कप 2023 के आयोजन के लिए ओडिशा सरकार के प्रयासों की सराहना की. इसके लिए FIH अध्यक्ष इकराम ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को उनके गतिशील नेतृत्व के लिए बधाई और आभार व्यक्त किया.