नई दिल्ली :फीफा विश्वकप 2022 रविवार से शुरू होने जा रहा है. इसके लेकर आयोजक देश कतर में तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं. कतर में विश्वकप का आयोजन 20 नबंबर 2022 से 18 दिसंबर 2022 तक चलेगा. खेल के प्रेमी व पाठक फीफा को लेकर खासे उत्साहित रहते हैं और मैचों में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं.
लगभग एक महीने तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में मौजूदा चैम्पियन फ्रांस समेत कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं. इन टीमों को चार-चार के कुल आठ ग्रुपों में बांटा गया है. फीफा वर्ल्ड 2022 की ओपनिंग सेरेमनी भी होने जा रही है जिसका हर किसी को इंतजार हैं. ओपनिंग सेरेमनी में नोरा फतेही के भी परफॉर्म करने की संभावना है.
फीफा ने अभी तक 2022 विश्व कप उद्घाटन समारोह के लिए कलाकारों की पूरी सूची की घोषणा नहीं की है. दक्षिण कोरिया के रॉक बैंड बीटीएस के सात सदस्यों में से एक जंगकूक समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगे जिसकी पुष्टि हो चुकी है. उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करने वाले अन्य नामों में कोलम्बियाई पॉप स्टार शकीरा शामिल हैं, जिन्होंने 2010 विश्व कप का आधिकारिक गीत वाका वाका गया था.