दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA World Cup : काइलियन एम्बाप्पे ने गोल्डन बूट जीता, विश्व कप में किये सबसे ज्यादा 8 गोल

फ्रांस के काइलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में हैट्रिक की बदौलत गोल्डन बूट हासिल किया है.

काइलियन एम्बाप्पे ने गोल्डन बूट जीता
फीफा विश्व कप

By

Published : Dec 19, 2022, 9:22 AM IST

Updated : Dec 19, 2022, 10:08 AM IST

दोहा:अर्जेंटीना फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का चैंपियन बन गया है. अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच कांटे का मुकाबला हुआ और आखिरकार पेनल्टी शूटआउट में मैच का फैसला हुआ. फ्रांस के काइलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) ने टूर्नामेंट में 8 गोल कर गोल्डन बूट अवार्ड हासिल किया. एम्बाप्पे ने फाइनल में हैट्रिक लगाई, लेकिन वो काम न आ सकी.

फाइनल में एम्बाप्पे ने दागे चार गोल

विश्व कप में लियोनेल मेसी ने सात गोल किए जिसके चलते वो गोल्डन बूट से चूक गए. फाइनल में एम्बाप्पे ने 4 गोल किए जिसमें पेनल्टी शूटआउट का भी एक गोल शामिल है. हालांकि, इसे कुल गोल में शामिल नहीं किया जाता है. लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की अगुआई वाली अर्जेंटीना की टीम फाइनल में फ्रांस को रोमांचक शूटआउट मुकाबले में 4-2 से हराकर तीसरी बार चैंपियन बनी.

एम्बाप्पे ने की पेले की बराबरी

एम्बाप्पे ने विश्व कप में 12 गोल दागकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी पेले की बराबरी की है. 23 साल के किलियन एम्बाप्पे क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में गोल नहीं कर सके थे. ग्रुप मुकाबलों में एम्बाप्पे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और डेनमार्क के खिलाफ 2 गोल किए थे. राउंड-16 के मैच में पोलैंड के खिलाफ भी 2 गोल किए थे. 2018 में रूस में हुए विश्व कप में एम्बाप्पे ने 4 गोल किए थे.

इसे भी पढ़ें- पेनल्टी शूट आउट में जीतकर अर्जेंटीना बना फीफा चैम्पियन, काम न आयी एम्बापे की हैट्रिक, मेसी का सपना पूरा

गोल्डन बूट से चूके मेसी

लियोनेल मेसी ने विश्व कप में कुल 7 गोल किए. सेमीफाइनल में उन्होंने क्रोएशिया के खिलाफ एक और क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स के खिलाफ एक गोल किया था. राउंड-16 में मेसी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक गोल दागा था. ग्रुप राउंड में मेसी ने सऊदी अरब और मैक्सिको के खिलाफ भी 1-1 गोल किया था. अर्जेंटीना 36 साल बाद विश्व चैंपियन बना है. उसने 1986 के बाद विश्व कप जीतने में सफलता हासिल की है.

Last Updated : Dec 19, 2022, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details