दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फीफा विश्व कप 2022 : मैच खत्म होते ही गिरा दिया जाएगा 'स्टेडियम 974', जानिए सभी खेल मैदानों की खासियत

200 अरब डॉलर खर्च करके कतर में फुटबॉल के महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए 8 खेल मैदान तैयार किए गए हैं. इनमें एक स्टेडियम ऐसा भी है, जिसे फुटबॉल के फीफा वर्ल्ड कप 2022 के खत्म होने के बाद ढहा दिया जाएगा.

FIFA World Cup 2022 Venues Stadiums Features football Matches Qatar
फीफा विश्व कप 2022

By

Published : Nov 17, 2022, 3:53 PM IST

दोहा : फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए उल्टी गिनती चालू है. इसका आयोजन 20 नवंबर 2022 से 18 दिसंबर 2022 तक कतर में होने जा रहा है. जैसे जैसे तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे वैसे लोगों की कतर के आयोजन स्थलों के बारे में दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. कतर ने मेजबानी मिलने के बाद फीफा विश्व कप फुटबॉल 2022 के आयोजन में पैसा पानी की तरह बहाया है. फीफा विश्व कप फुटबॉल 2022 के 64 मैचों के आयोजन के लिए कुल 8 स्टेडियम तैयार कर लिए हैं, जहां पर विश्वभर की 32 टीमें फीफा विश्व कप फुटबॉल 2022 का चैंपियन बनने की कोशिश करेंगी. 1978 के बाद इस बार सबसे कम स्टेडियम में पूरा फीफा विश्व कप खेला जाने वाला है. 2002 में जापान व दक्षिण कोरिया के संयुक्त आयोजन में फीफा के मैच 20 स्टेडियमों आयोजित कराए गए थे.

फीफा विश्व कप 2022 का आयोजन कतर देश के दोहा और अन्य आसपास के शहरों में किया जा रहा है. कतर में फीफा विश्व कप 2022 के लिए तैयार किए गए सभी 8 स्टेडियम 70 किलोमीटर के दायरे में बनाए गए हैं. एक जगह से दूसरे जगह पहुंचने में लगभग 1 घंटे का समय लग सकता है. ऐसे में खेल प्रेमी 1 दिन में 2 मैचों का आनंद उठा सकते हैं. इसके लिए बेहतरीन ट्रेन व बस सुविधा के साथ साथ 11,310 टैक्सियों को लगाया जा रहा है.

आपको बता दें कि यहां के पुराने खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम को छोड़कर अन्य सभी स्टेडियम का निर्माण पिछले 5 से 7 सालों में जो शानदार तरीके से किया गया है. आइए जानते हैं फीफा वर्ल्ड कप 2022 के आयोजन स्थलों और वहां की सुविधाओं के बारे में.....

लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम

1. लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम (Lusail Iconic Stadium)
कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्टेडियम होने के साथ साथ तमाम तरह की बेहतरीन सुविधाओं का केन्द्र बनाया गया है. इसका निर्माण 2017 में शुरू हुआ था और 2021 में बनकर तैयार हो पाया. इसे ब्रिटिश-इराकी वास्तुकार जाहा हदीद द्वारा डिजाइन किया गया है. लुसैल इलाके में यह पारंपरिक मोती मछली पकड़ने वाली नौकाओं के पतवारों से प्रेरित था. इस स्टेडियम में दर्शकों को गर्मी से बचाने के लिए खास तरह के कूलिंग सिस्टम लगाये हैं. यहीं पर वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भी खेला जायेगा. इसकी दर्शक क्षमता 80 हजार है. यहीं पर पहला सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी आयोजित किया जाएगा. इस स्टेडियम में कुल 10 मैच खेले जाएंगे.

अल बेयत स्टेडियम

2. अल बेयत स्टेडियम (Al Bayt Stadium)
अल बेयत स्टेडियम शहर से 40 किलोमीटर उत्तर दिशा में अल खोर में स्थित है. अल बेयत स्टेडियम में ही फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला उद्घाटन मैच खेला जाएगा. साथ ही साथ यहीं पर उद्घाटन समारोह भी भव्य तरीके से आयोजित होगा. यह फीफा वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बनाया गया है. इसकी डिजाइन खाड़ी क्षेत्र में रहने वाले खानाबदोश लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले तंबू के आकार का बनाने की कोशिश की गयी है. इसके निर्माण में लगभग 7 साल लगे हैं. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए 30 नवंबर 2021 को इस स्टेडियम को खोला गया था. इस जगह पर कुल 9 मैचों खेले जाएंगे. जिसमें 3 नॉक आउट के भी मैच शामिल हैं. इसकी दर्शक क्षमता 60 हजार है. यहां पर दूसरा सेमीफाइनल मैच भी खेला जाएगा

अल जानौब स्टेडियम

3. अल जानौब स्टेडियम (Al Janoub Stadium)
अल जानौब स्टेडियम का निर्माण सेंट्रल दोहा शहर से 30 मिनट की दूरी पर स्थित अल वकराह में किया गया है. अल जानौब स्टेडियम का निर्माण ब्रिटिश-इराकी वास्तुकार जाहा हदीद द्वारा स्टेडियम का डिजाइन किया गया है. इसे यह पारंपरिक मोती मछली पकड़ने वाली नौकाओं के पतवारों से प्रेरित बताया गया है. इसकी दर्शक क्षमता 40 हजार दर्शकों की है. यहां कुल 7 मैच खेले जाएंगे.

अहमद बिन अली स्टेडियम

4. अहमद बिन अली स्टेडियम (Ahmad Bin Ali Stadium)
अहमद बिन अली स्टेडियम को दोहा शहर से 20 किलोमीटर की दूरी पर अल रेयान शहर में बनाया गया है. अल-रेयान में अहमद बिन अली स्टेडियम का निर्माण 2003 में हुआ था. इसकी दर्शक क्षमता 44,740 है. यहां पर कुल 7 मैच खेले जाएंगे. अमेरिका, वेल्स, बेल्जियम, कनाडा, ईरान, जापान, कोस्टा रिका, इंग्लैंड और क्रोएशिया की टीमें ग्रुप राउंड में अपना मैच खेलेंगी.

खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम

5. खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम (Khalifa International Stadium)
खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम को 1976 में अल रेयान में बनाया गया था. यह कतर के पुराने खेल मैदानों में से एक है. इसका नवीनीकरण 2017 में पूरा हुआ. इसका नाम कतर के पूर्व अमीर खलीफा बिन हमद अल थानी के नाम पर रखा गया है. यह राष्ट्रीय टीम का होम ग्राउंड कहा जाता है. यह खेल मैदान दोहा सेंट्रल से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पर प्री क्वार्टर फाइनल मैच समेत कुल 8 मैच खेल जाएंगे. इसकी क्षमता 40 हजार दर्शकों की है.

एजुकेशन सिटी स्टेडियम

6. एजुकेशन सिटी स्टेडियम (Education City Stadium)
एजुकेशन सिटी स्टेडियम को दोहा के अल रेयान में बनाया गया है. यहां क्वार्टर फाइनल मैच समेत 8 मैच खेले जाएंगे. इस एजुकेशन सिटी स्टेडियम को दुनिया के सबसे पर्यावरण के अनुकूल स्टेडियमों में से एक माना जा रहा है. इसको कतर के शैक्षणिक संस्थानों के नजदीक बनाया गया है ताकि फीका के टूर्नामेंट के बाद भी इस स्टेडियम का उपयोग जारी रखा जा सके.

स्टेडियम 974

7. स्टेडियम 974 (Stadium 974)
स्टेडियम 974 का निर्माण एयरपोर्ट से 5 किमी की दूरी पर दोहा में किया गया है. इसका नाम स्टेडियम के निर्माण में इस्तेमाल किए गए शिपिंग कंटेनरों की 974 संख्या और देश के अंतरराष्ट्रीय डायलिंग कोड को ध्यान में रखते हुए रखा गया है. वैसे तो इसका निर्माण कार्य 2017 में शुरू हुआ था और 2021 में पूरा हुआ. कहा जा रहा है कि फीफा वर्ल्ड कप के बाद इस स्टेडियम को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाएगा. इसकी दर्शक क्षमता 40 हजार है. यहां पर प्री क्वार्टर फाइनल मैच कुल 7 मैचों का आयोजन किया जाना है.

अल थुमामा स्टेडियम

8. अल थुमामा स्टेडियम (Al Thumama Stadium)
अल थुमामा स्टेडियम का निर्माण दोहा से 10 किमी दूरी पर किया गया है. इस स्टेडियम का उद्घाटन 22 अक्तूबर 2021 को किया गया था. इस स्टेडियम का उपयोग वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल तक किया जायेगा. कतरी वास्तुकार इब्राहिम एम जैदाह ने मध्य पूर्व में पुरुषों और लड़कों द्वारा पहने जाने वाले पारंपरिक तकियाह हेडकैप से प्रेरणा लेकर मैदान को डिजाइन किया गया है. अल थुमामा स्टेडियम में कुल 8 मैच खेले जाएंगे. यहां की दर्शक क्षमता 40 हजार है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details