नई दिल्ली :फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में क्वार्टर फाइनल मुकाबले समाप्त हो चुके हैं. इस राउंड में भी उलटफेर का दौर जारी रहा. ब्राज़ील, इंग्लैंड और पुर्तगाल जैसी दिग्गज टीमों को क्वार्टर फाइनल में हार मिली है और उनका सफर समाप्त हो चुका है. मौजूदा चैंपियन फ्रांस, दो बार की विजेता अर्जेंटीना के साथ-साथ क्रोएशिया और मोरक्को की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.
पहला सेमीफाइनल
पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना और क्रोएशिया की भिड़ंत होने वाली है. यह मैच भारतीय समयानुसार 14 दिसंबर को रात 12:30 बजे से खेला जाना है. क्रोएशिया की नजर पिछले बार की तरह इस बार भी फाइनल में जाने पर होंगी तो वहीं लियोनल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना हर हाल में खिताब के करीब पहुंचने की कोशिश में लगी है.
दूसरा सेमीफाइनल
दूसरा सेमीफाइनल फ्रांस और मोरक्को के बीच 15 दिसंबर को रात 12:30 बजे से खेला जाना है. मोरक्को ने पुर्तगाल के खिलाफ बेहतरीन काम किया और 1-0 से मैच जीतते हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बनने की उपलब्धि हासिल की थी. फ्रांस ने इंग्लैंड के खिलाफ कड़े मुकाबले में शानदार जीत हासिल की और लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.