दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फीफा विश्व कप 2022 : ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक रही टिकट, दाम छू रहे आसमान - दोहा एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर

फीफा विश्व कप की खुमारी लोगों के सिर चढ़ रही है और इसे देखने के लिए फुटबॉल के प्रशंसक के बेहद उत्साहित हैं. वहीं कतर में टिकटों (FIFA World Cup 2022 Tickets) के दाम आसमान छू रहे हैं.

FIFA World Cup 2022  Tickets
फीफा विश्व कप 2022 टिकट

By

Published : Nov 9, 2022, 4:28 PM IST

नई दिल्लीःकतर में होने वाले फीफा विश्व कप (FIFA World Cup 2022 Qatar) को लेकर फुटबॉल फैन में काफी उत्साह है. 20 नवंबर से विश्व कप का आगाज होगा जिसमें दुनिया की 32 टीमें भाग लेंगी. आठ खेल स्टेडियम में फुटबॉल के मैच होंगे जिन्हें देखने के लिए विश्व के कोने कोने से लोग आएंगे. स्टेडियम में मैच देखना का मजा कुछ अलग होता है इसलिए कतर में बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है.

मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू (FIFA World Cup 2022 Tickets) हो चुकी है. टिकट ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से खरीदे जा सकते हैं. दर्शक कतर में फीफा टिक्टिंग सेंटर से टिकट खरीद सकते हैं. इसके अलावा दोहा एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर (Doha Exhibition and Convention Center), टिक्टिंग सेंटर अली बिन हमद अल अत्तियाह एरिना में स्थित टिकट केंद्र से भी टिकट खरीदी जा सकती है. फुटबॉल महकुंभ के सभी मैचों का आयोजन रात के समय किया जाएगा क्योंकि अरब में इन दिनों गर्मी है.

ग्रुप स्टेज के अधिकतर टिकट बिक चुके हैं. जिनके लिए दर्शकों ने भारी कीमत चुकाई है. फीफा की वेबसाइट पर विदेशी नागरिकों और स्वदेशी नागरिकों के लिए अलग से टिकट खरीदने की व्यवस्था है. रात में मैच देखना का नजारा भी कुछ अलग होता है इसलिए कतर में टिकट बहुत महंगी है. अगर आप एक टिकट खरीदते हैं तो उसके लिए आप को कम से कम 37 हजार से 18 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- फीफा विश्व कप : फीफा में इस बार महिला रेफरी भी शामिल, जानिए और क्या है नए नियम

टिकटों की कीमत

ग्रुप स्टेज- 53 हजार से 4.79 लाख रुपए

प्री-क्वार्टर फाइनल- 37 हजार रुपए से 18 लाख रुपए

क्वार्टर फाइनल- 47 हजार रुपए से 3.40 लाख रुपए

सेमीफाइनल- 77 हजार रुपए से 3.5 लाख रुपए

फाइनल- 2.25 लाख रुपए से 13.39 लाख रुपए

टीवी पर भी देख सकते हैं मैच

भारत में फीफा विश्व कप के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स ग्रुप के चैनलों पर देखे जा सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर जियो टीवी एप में भी मैच देखे जा सकते हैं. मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30, शाम 6:30, रात 8 बजे, रात 9:30 बजे, रात 12:30 बजे से शुरू होंगे.

(इनपुट एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details