नई दिल्ली : फीफा विश्वकप 2022 आज से शुरू होने जा रहा है. फीफा वर्ल्ड 2022 की ओपनिंग सेरेमनी बस थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी, जिसका हर किसी को इंतजार हैं. 60 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में 900 से ज्यादा कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. उद्घाटन समारोह के बाद इसी मैदान पर मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा.
FIFA World Cup 2022 Opening Ceremony : BTS बैंड के अलावा नोरा भी बिखेर सकती है अपना जलवा - फीफा विश्व कप 2022 फुटबॉल समाचार
फीफा वर्ल्ड कप का आगाज आज से होने जा रहा है. दुनियाभर की 32 टीमें वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं.
ओपनिंग सेरेमनी का मुख्य आकर्षण साउथ कोरिया का बैंड BTS है. BTS के मेंबर जंगकुक वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में पहली बार परफॉर्म करेंगे. इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी परफॉर्मेंस देंगी. इसके साथ ही अमेरिकी बैंड ब्लैक आइड पीज, कोलंबियन सिंगर जे बल्विन, नाइजीरियन सिंगर पैट्रिक ननेमेका ओकोरी और अमेरिकन रैपर लिल बेबी परफॉरमेंस देंगे.
कतर में विश्वकप का आयोजन 20 नबंबर 2022 से 18 दिसंबर 2022 तक चलेगा. खेल के प्रेमी व पाठक फीफा को लेकर खासे उत्साहित रहते हैं और मैचों में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं. लगभग एक महीने तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में मौजूदा चैम्पियन फ्रांस समेत कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं. इन टीमों को चार-चार के कुल आठ ग्रुपों में बांटा गया है.