नई दिल्ली :फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के लिए उल्टी गिनती चालू है. इसका आयोजन 20 नवंबर 2022 से 18 दिसंबर 2022 तक कतर में होने जा रहा है. फुटबॉल दुनिया का सबसे बड़ा खेल है और दुनियाभर के ज्यादातर देश इस खेल को खेलते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर ऐसी फिल्में लेकर आएं हैं, जिनको देखकर आप भी फुटबॉल के दीवाने हो जाएंगे.
धन धाना धन गोल (2007)
फुटबॉल पर आधारित जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु अभिनीत यह फिल्म साल 2007 में आई थी. इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया था. फिल्म में जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु, के अलावा अरशद वारसी,और बोमन इरानी आदि नजर आए.
सिकंदर (2009)
पीयूष झा द्वारा निर्देशित फिल्म 'सिकंदर' आतंकवाद, राजनीति और खेल के ऊपर आधारित है. फिल्म में सिकंदर फुटबॉल खिलाड़ी बनना चाहता है, लेकिन वह कश्मीर की गंदी राजनीति का शिकार बन जाता है. यह फिल्म कश्मीर में फैले आतंकवाद की समस्या को भी सामने लाती है. इस फिल्म में आर. माधवन, संजय सूरी, परजान दस्तूर और आएशा कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं.