दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जियानी इन्फेंटिनो बने रहेंगे फीफा के अध्यक्ष, विरोध में नहीं खड़ा हुआ कोई उम्मीदवार

फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो (Gianni Infantino) बने रहेंगे क्योंकि उनके खिलाफ कोई भी प्रत्याशी नहीं खड़ा हुआ है.

विरोध में नहीं खड़ा हुआ कोई उम्मीदवार
जियानी इन्फेंटिनो बने फीफा के अध्यक्ष

By

Published : Nov 17, 2022, 9:11 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 9:42 PM IST

ज्यूरिखः जियानी इन्फेंटिनो (Gianni Infantino) अगले चार साल तक फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा (FIFA) के अध्यक्ष बने रहेंगे. फीफा अध्यक्ष पद चुनाव में किसी भी अन्य उम्मीदवार ने उनके खिलाफ चुनौती पेश नहीं की. फीफा ने गुरुवार को कहा कि स्विट्जरलैंड के 52 वर्षीय इन्फेंटिनो अध्यक्ष पद की दौड़ में एकमात्र उम्मीदवार हैं. फीफा अध्यक्ष के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि बुधवार की रात को समाप्त हो गई थी. चुनाव रवांडा के किगाली में 16 मार्च को होंगे.

इन्फेंटिनो 2016 में पांच उम्मीदवारों के बीच विजयी बनकर सेप ब्लाटर की जगह फीफा के अध्यक्ष बने थे. उन्हें इसके बाद 2019 में निर्विरोध चुना गया था. अब वह 2026 में अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में होने वाले विश्वकप के बाद तक इस पद पर बने रहेंगे. जियानी ने बुधवार को जी20 के मंच पर यूक्रेन में फीफा विश्व कप (FIFA World Cup 2022) के दौरान संघर्ष विराम करने की अपील विश्व के नेताओं से की थी. उन्होंने कहा था कि फीफा ने फुटबॉल यूनाइट्स द वर्ल्ड अभियान शुरू किया है और इसलिए विश्व के बड़े नेताओं को यूक्रेन में शांति पर विचार करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- केरल में पुर्तगाली ध्वज नष्ट करने के मामले में एक गिरफ्तार, शराब के नशे में फाड़ा था झंडा

फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 20220 कतर में 20 नवंबर से शुरु होने जा रहा है. 18 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया की 32 टीमें भाग लेंगी. कतर के आठ स्टेडियम में 64 मैच इस दौरान खेल जाएंगे. फीफा विश्व कप का ये 22वां संस्करण है जिसमें इस बार 3585 करोड़ की राशि दी जाएगी. विजेता टीम को 342 करोड़, उपविजेता को 244 करोड़ और सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को 220 करोड़ मिलेंगे.

(एपी)

Last Updated : Nov 17, 2022, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details