ज्यूरिखः जियानी इन्फेंटिनो (Gianni Infantino) अगले चार साल तक फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा (FIFA) के अध्यक्ष बने रहेंगे. फीफा अध्यक्ष पद चुनाव में किसी भी अन्य उम्मीदवार ने उनके खिलाफ चुनौती पेश नहीं की. फीफा ने गुरुवार को कहा कि स्विट्जरलैंड के 52 वर्षीय इन्फेंटिनो अध्यक्ष पद की दौड़ में एकमात्र उम्मीदवार हैं. फीफा अध्यक्ष के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि बुधवार की रात को समाप्त हो गई थी. चुनाव रवांडा के किगाली में 16 मार्च को होंगे.
इन्फेंटिनो 2016 में पांच उम्मीदवारों के बीच विजयी बनकर सेप ब्लाटर की जगह फीफा के अध्यक्ष बने थे. उन्हें इसके बाद 2019 में निर्विरोध चुना गया था. अब वह 2026 में अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में होने वाले विश्वकप के बाद तक इस पद पर बने रहेंगे. जियानी ने बुधवार को जी20 के मंच पर यूक्रेन में फीफा विश्व कप (FIFA World Cup 2022) के दौरान संघर्ष विराम करने की अपील विश्व के नेताओं से की थी. उन्होंने कहा था कि फीफा ने फुटबॉल यूनाइट्स द वर्ल्ड अभियान शुरू किया है और इसलिए विश्व के बड़े नेताओं को यूक्रेन में शांति पर विचार करना चाहिए.