दोहा :फीफा विश्व कप 2022 कतर में जारी है. इस दौरान खेले जा रहे मैचों में सर कोई ना कोई रिकॉर्ड बन रहा है. अब तक खेले गए मैचों में कुछ खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाए हैं. तो कुछ टीमों ने अपना रिकॉर्ड बनाया है. आप इन रिकॉर्ड्स को जानना चाहेंगे. तो आइए डालते हैं इन रिकार्ड्स पर एक नजर...
ब्राज़ील फीफा विश्व कप में अपने पिछले 17 ग्रुप मैचों में अपराजित रहने का एक रिकॉर्ड बनाए हुए है.
कनाडा के अल्फोंसो डेविस ने कतर 2022 में सबसे तेज गोल किया, उन्होंने क्रोएशिया के खिलाफ केवल 67 सेकंड के अंदर गोल दागा है. यह इस विश्वकप का सबसे तेज गोल है, लेकिन 2002 के विश्वकप में हकन सुकुर ने केवल 11 सेकंड में गोल दागकर विश्व कीर्तिमान अपने नाम बनाए रखा है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो पांच अलग-अलग विश्व कप में गोल दागने वाले पहले फुटबॉलर बन चुके हैं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो 37 साल और 292 दिन की उम्र में इस विश्व कप में पुर्तगाल के लिए स्कोर करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए है.
लियोनेल मेसी ने 21 मैचों में अपना आठवां विश्व कप गोल दागा है. ऐसा करने के बाद उन्होंने महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना के बराबर पहुंच गए हैं.
मेसी ने डिएगो माराडोना (21) को पछाड़ते हुए अर्जेंटीना (22) के लिए सर्वाधिक विश्व कप मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया.
18 साल और 110 दिन की उम्र में स्पेन के गावी फीफा विश्व कप में सबसे कम उम्र के गोल करने वाले अपने देश के पहले और दुनिया तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. गावी ने कोस्टा रिका के खिलाफ एक गोल करके यह उपलब्धि हासिल की. यह विश्व रिकॉर्ड पेले के नाम है, जिन्होंने 17 साल 239 दिन की उम्र में गोल दागा था.