दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फीबा ने 2023 बास्केटबॉल विश्व कप के तारीखों का किया एलान - 2023 Basketball World Cup news

2023 बास्केटबॉल विश्व कप का आयोजन 25 अगस्त से 10 सितंबर तक किया जाएगा. ग्रुप चरण के मुकाबले इंडोनेशिया, जापान और फिलीपींस में खेले जाएंगे, जबकि फाइनल चरण फिलीपींस की राजधानी मनीला में होगा.

FIBA
FIBA

By

Published : May 12, 2020, 4:50 PM IST

म्यूनिख: अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ (फीबा) ने 2023 विश्व कप के तारीखों की घोषणा कर दी है और इसका आयोजन 25 अगस्त से 10 सितंबर तक किया जाएगा.

फीबा ने कहा कि 2023 विश्व कप में ग्रुप चरण के मुकाबले इंडोनेशिया, जापान और फिलीपींस में खेले जाएंगे, जबकि फाइनल चरण फिलीपींस की राजधानी मनीला में होगा.

इतिहास में यह पहली बार होगा जब विश्व कप का आयोजन एक से ज्यादा देशों में होगा.

फीबा

बास्केटबॉल विश्व कप 2023 में दुनियाभर से 32 टीमें हिस्सा लेंगी. इसके क्वालीफिकेशन मुकाबले नवंबर 2021 से लेकर फरवरी 2023 तक खेले जाएंगे और इसमें कुल 80 टीमें भाग लेंगी. पहला क्वालीफिकेशन अगले साल 22 से 30 नवंबर तक खेले जाएंगे.

चीन में 2019 में हुए पिछले टूर्नामेंट में स्पेन ने अर्जेंटीना को 95-75 से हराकर खिताब जीता था. स्पेन ने फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना को 95-75 से हराकर बास्केटबॉल विश्व कप जीता था.

स्पेन की टीम ने पूरे मैच के दौरान बढ़त बनाए रखी थी और दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल का सबसे बड़ा खिताब जीतने में सफल रही थी. स्पेन ने 2006 के बाद पहली बार ये खिताब जीता है.

स्पेन ने जीता था 2019 बास्केटबॉल विश्व कप

बता दें कि इससे पहले कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए फीबा 3x3 बास्केटबॉल ओलंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था, जिसका आयोजन यहां 18 से 22 मार्च किया जाना था. कोरोनावायरस के संक्रमण के फैलने के बाद भारत में यह पहला खेल टूर्नामेंट था, जिसे स्थगित किया गया था.

इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला स्पर्धाओं में 20-20 टीमों ने भाग लेना था, जिसमें छह ओलंपिक स्थान दाव पर लगे थे. इसका आयोजन फीबा और भारतीय बास्केटबॉल महासंघ मिलकर करा रहा था.

दुनियाभर में 4,255,942 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. संक्रमण के कारण 2.87 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित 15 लाख से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details