दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पुरानी लय, गति हासिल करने में समय लगेगा : हिमा दास - भारतीय खेल प्राधिकरण (साई)

'ढिंग एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर भारत की महिला धावक हिमा दास ने कहा है कि कोविड-19 के बाद ट्रेनिंग शुरू करने के बाद पुरानी लय और रफ्तार हासिल करने में उन्हें समय लगेगा.

star sprinter Hima Das
star sprinter Hima Das

By

Published : May 27, 2020, 9:48 AM IST

नई दिल्ली : कोविड-19 के कारण सभी तरह की गतिविधियां बंद हैं, हालांकि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) कुछ खेलों के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग शुरू करने की इजाजत दे दी है, बशर्ते उन्हें सभी नियमों का पालन करना होगा जो मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में बताए गए हैं.

भारत की महिला धावक हिमा दास

हिमा ने मंगलवार को ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ सवाल-जवाब सत्र में हिस्सा लिया. इसी क्रम में एक समाचार एजेंसी ने जब उनसे पूछा कि उन्हें ट्रेनिंग शुरू करने के बाद पुरानी लय और गति हासिल करने में कितना समय लगेगा तो हिमा ने कहा कि इसमें समय तो लगेगा. उन्होंने साथ ही कहा कि ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि प्रशिक्षक ट्रेनिंग कार्यक्रम किस तरह का मनाते हैं.

हिमा ने जवाब में ट्वीट किया, "चूंकि हम दो महीने से ट्रेनिंग नहीं कर रहे हैं, इसलिए मुझे भरोसा है कि इसमें समय लगेगा. यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि हमारे कोच किस तरह से ट्रेनिंग कार्यक्रम बनाते हैं." हिमा इस लॉकडाउन के समय योगा, मेडिटेशन कर रही हैं और शांत तथा सकारात्मक रहने पर ध्यान दे रही हैं.

हिमा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''लॉकडाउन के दौरान काफी चीजें सीखी और अपनी कला तथा पेंटिंग कौशल में सुधार किया।. काफी योग किया. ये वैश्विक लॉकडाउन है और यह हमारी सुरक्षा के लिए किया गया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details