लखनऊ:लखनऊ की रहने वाली 19 साल की अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मुमताज खान अब तक करीब 40 अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेल चुकी हैं. हाल के दिनों में वह दक्षिण अफ्रीका में जूनियर विश्व कप में भी खेलीं और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया को 0-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
मुमताज खान बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं, उनके माता-पिता लखनऊ के एक स्टॉल में सब्जियां बेचते हैं. हालांकि, हॉकी के खेल के लिए मुमताज खान के उत्साह ने ऊंचाइयों तक पहुंचने के रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को तोड़ दिया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए मुमताज खान ने कहा, मैंने कभी अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी बनने का सपना नहीं देखा था. हालांकि, हमारे कोच नीलम सिद्दीकी और अन्य के निस्वार्थ और लंबे संघर्ष का परिणाम है कि मैं आज इस मुकाम पर पहुंची हूं. बचपन से आगे जाने का जुनून था, लेकिन संसाधनों की कमी थी.
मुमताज ने बताया, पांच भाई-बहनों और आठ लोगों के परिवार के साथ माता-पिता स्टॉल पर सब्जियां बेचते हैं. जिम्मेदारी सहित, मेरे खेल उपकरण को वहन करना मुश्किल था. लेकिन मैं अपने कोचों और अन्य सहायकों का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मेरी क्षमता को पहचाना और मेरी मदद की. अब मेरा सपना है, ओलंपिक खेलों और देश को प्रसिद्ध बनाने के लिए.