दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Exclusive: जूनियर विश्व कप में शामिल होने वाली मुमताज ने कही दिल छू लेने वाली बात

महिला जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेलने वाली उत्तर प्रदेश के लखनऊ की निवासी मुमताज खान से ईटीवी भारत के संवाददाता ने खास बातचीत की. इस दरमियान मुमताज ने विश्व कप के अपने अनुभव ईटीवी भारत के साथ शेयर किए.

Hockey Junior World Cup in South Africa  Exclusive Interview  Hockey Player Mumtaz Khan  Who is Mumtaz Khan  Hockey Match  Hockey Match  Hockey India  Sports News  मुमताज खान  हॉकी विश्व कप  हॉकी विश्व कप इन साउथ अफ्रीका  खेल समाचार
Hockey Junior World Cup in South Africa Exclusive Interview Hockey Player Mumtaz Khan Who is Mumtaz Khan Hockey Match Hockey Match Hockey India Sports News मुमताज खान हॉकी विश्व कप हॉकी विश्व कप इन साउथ अफ्रीका खेल समाचार

By

Published : Apr 19, 2022, 7:51 PM IST

लखनऊ:लखनऊ की रहने वाली 19 साल की अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मुमताज खान अब तक करीब 40 अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेल चुकी हैं. हाल के दिनों में वह दक्षिण अफ्रीका में जूनियर विश्व कप में भी खेलीं और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया को 0-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.

मुमताज खान बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं, उनके माता-पिता लखनऊ के एक स्टॉल में सब्जियां बेचते हैं. हालांकि, हॉकी के खेल के लिए मुमताज खान के उत्साह ने ऊंचाइयों तक पहुंचने के रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को तोड़ दिया है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए मुमताज खान ने कहा, मैंने कभी अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी बनने का सपना नहीं देखा था. हालांकि, हमारे कोच नीलम सिद्दीकी और अन्य के निस्वार्थ और लंबे संघर्ष का परिणाम है कि मैं आज इस मुकाम पर पहुंची हूं. बचपन से आगे जाने का जुनून था, लेकिन संसाधनों की कमी थी.

Exclusive Interview of Junior Hockey Player Mumtaz Khan

मुमताज ने बताया, पांच भाई-बहनों और आठ लोगों के परिवार के साथ माता-पिता स्टॉल पर सब्जियां बेचते हैं. जिम्मेदारी सहित, मेरे खेल उपकरण को वहन करना मुश्किल था. लेकिन मैं अपने कोचों और अन्य सहायकों का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मेरी क्षमता को पहचाना और मेरी मदद की. अब मेरा सपना है, ओलंपिक खेलों और देश को प्रसिद्ध बनाने के लिए.

यह भी पढ़ें:सब्जी बेचने वाले की बेटी की ऊंची उड़ान, हाकी वर्ल्ड कप में खेलेंगी UP की मुमताज

मुमताज खान कहती हैं, जब मैं दूसरे देशों में हॉकी खेलने जाती हूं, तो मैं पांच सितारा या सात सितारा होटलों में रुकती हूं, लेकिन जब मैं भारत आती हूं, तो मैं उसी एक कमरे के घर में रहती हूं. जहां मेरे माता-पिता रहते हैं. मेरे माता-पिता को सब्जी बेचते हुए देखना कठिन समय है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह समय एक दिन बदलेगा और मैं सफल होऊंगी.

यह भी पढ़ें:हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष अकादमी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 31 टीमें आपस में भिड़ेंगी

19 साल की मुमताज खान अब तक 40 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं. मुमताज ने अपने हॉकी करियर की शुरुआत आधिकारिक तौर पर अंडर-18 एशिया कप से की थी, जिसमें उनकी टीम ने कांस्य पदक जीता था. उन्होंने अंडर-18 युवा ओलंपिक खेलों में भारतीय टीम में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें भारत ने रजत पदक जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details