नई दिल्ली :भारतीय महिला खो-खो टीम की कप्तान नसरीन को इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है. इस लॉकडाउन में राशन के लिए भी वे परेशान हो रही हैं और अब उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मदद की गुहार लगाई है.
साउथ एशियन खेलों (एसएजी) में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय खो-खो टीम का नेतृत्व कर चुकी नसरीन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. उनके पिता मोहम्मद गफूर सड़क पर बरतन बेचा करते थे, वो काम भी अब उनके पास नहीं रहा.
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में नसरीन ने कहा,“मैं भारतीय महिला खो-खो टीम की कप्तान हूं और मैंने साउथ एशियन गेंम्स, एशियन चैंपियनशिप्स और लंदन में हुए यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा लिया था और देश के लिए स्वर्ण भी जीता था. इतने बड़े टूर्नामेंट खेलने के बावजूद मुझे इन मुश्किल हालातों में किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिल पा रही है. और सरकार के ऐसे रवैये से मैं बेहद निराश हूं”