वाल थोरेन्स (फ्रांस): इगन बरनल इस वर्ष टूर डे फ्रांस का खिताब जीतने के करीब हैं. 22 वर्षीय बरनल इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने वाले पहले कोलंबियाई खिलाड़ी होंगे. बरनल अगर टूर डे फ्रांस जीत जाते हैं तो वो आधुनिक समय में इस खिताब को जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी होंगे.
प्रतियोगिता का फाइनल स्टेज अभी बाकी है, लेकिन अगर बरनल (22 साल और 196 दिन) रेस जीत जाते हैं तो फ्रांसियोस फेबर (22 साल और 187 दिन) के बाद इस खिताब को जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी होंगे.