दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'टूर डे फ्रांस' जीतने वाले पहले कोलंबियाई खिलाड़ी बनने को तैयार बरनल - टूर डे फ्रांस

कोलंबिया के 22 साल के इगन बरनल इस साल के टूर डे फ्रांस रेस जीतने के करीब पहुंच गए हैं.

कोलंबिया के इगन बरनल

By

Published : Jul 28, 2019, 3:23 PM IST

वाल थोरेन्स (फ्रांस): इगन बरनल इस वर्ष टूर डे फ्रांस का खिताब जीतने के करीब हैं. 22 वर्षीय बरनल इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने वाले पहले कोलंबियाई खिलाड़ी होंगे. बरनल अगर टूर डे फ्रांस जीत जाते हैं तो वो आधुनिक समय में इस खिताब को जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी होंगे.

कोलंबिया के इगन बरनल

प्रतियोगिता का फाइनल स्टेज अभी बाकी है, लेकिन अगर बरनल (22 साल और 196 दिन) रेस जीत जाते हैं तो फ्रांसियोस फेबर (22 साल और 187 दिन) के बाद इस खिताब को जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी होंगे.

फेबर के बाद इटली के फेलिस गिमोन्डी (1965) और फ्रांस के लॉरेन्ट फिग्नोन (1983) ही दो ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जो 23 साल की उम्र से पहले इस खिताब को जीत पाए हैं.

टूर डे फ्रांस

बरनल फिलहाल, इनोएस टीम को हिस्सा हैं. वो इस टीम के चौथे चालक होंगे जो इस खिताब को अपने नाम करेंगे. इससे पहले, ब्रैडले विग्निस (2012), क्रिस फ्रूमे (2013, 2015, 2016 और 2017) और थॉमस (2018) ने इस प्रतिष्ठित खिताब को जीता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details