दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चक्का फेंक एथलीट संदीप कुमारी पर चार साल का प्रतिबंध लगा

भारतीय डिसकस थ्रोअर संदीप कुमारी की वाडा की जांच में डोपिंग टेस्ट पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद संदीप कुमारी के जून 2018 से नवंबर 2018 तक के नतीजों को रद कर दिया जाएगा.

Discus Thrower Sandeep Kumari
Discus Thrower Sandeep Kumari

By

Published : May 3, 2020, 12:26 PM IST

नई दिल्ली : चक्का फेंक एथलीट संदीप कुमारी पर वाडा (विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी) की एथलेटिक्स इंटीग्रिटी इकाई ने डोपिंग परीक्षण में विफल होने पर चार साल का प्रतिबंध लगाया है. करीब दो साल पहले राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) ने उनके नमूने को सही पाया था.

वाडा (विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी)

नाडा अधिकारियों ने लिया था नमूना

एनडीटीएल प्रतिबंधित पदार्थ - स्टेराइड - का पता लगाने में विफल रही थी जो उनके नमूने में मौजूद था. ये नमूना गुवाहाटी में जून 2018 में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैम्पियनशिप के दौरान नाडा अधिकारियों ने लिया था. कुमारी ने 58.41 मीटर के थ्रो से स्वर्ण पदक जीता था. वाडा ने कनाडा में मांट्रियल प्रयोगशाला में कुमारी के नमूने का परीक्षण करने का फैसला किया और नवंबर 2018 में यह एनाबोलिक स्टेराइड मेटेनोलोन का पॉजिटिव आया था.

चार साल का प्रतिबंध

डिसकस थ्रोअर

कुमारी के 26 जून 2018 से 21 नवंबर 2018 तक के नतीजों को रद्द कर दिया जायेगा. वाडा ने शुक्रवार रात को घोषणा की कि उनका चार साल का प्रतिबंध 26 जून 2018 से शुरू होगा जिस दिन उनका नमूना लिया गया था. सिर्फ कुमारी का ही नहीं बल्कि 2017 एशियाई चैम्पियन निर्मला श्योराण का भी नमूना एनडीटीएल की जांच में नेगेटिव आया था लेकिन मांट्रियल के परीक्षण में इसे पॉजिटिव पाया गया. जुमा खातून पर भी पिछले महीने चार साल का प्रतिबंध लगाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details