दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

देवबंद के खिलाड़ियों ने गोवा में जीते पदक - basant academy

सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र के कराटे खिलाड़ियों ने गोवा में अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में आठ मेडल जीते हैं.

अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता  International Karate Competition  सहारनपुर न्यूज  देवबंद की खबर  बसंत एकेडमी  कराटे प्रतियोगिता देवबंद  saharanpur news  deoband news  basant academy  karate competition deoband
International Karate Competition

By

Published : Jan 26, 2022, 10:25 AM IST

सहारनपुर:सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र के कराटे खिलाड़ियों ने गोवा में अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में आठ मेडल जीते हैं. सहारनपुर के देवबंद की बसंत एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए. गोवा में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता देवबंद के खिलाड़ियों ने आठ मेडल जीते हैं.

एकेडमी के संचालक व कोच बसंत उपाध्याय ने बताया कि गोवा में हुई अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में नेपाल, श्रीलंका और भूटान समेत देश के विभिन्न राज्यों के 350 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था.

यह भी पढ़ें:युवराज सिंह के घर गूंजी किलकारी, हेजल कीच ने बेटे को दिया जन्म

उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ी सुमित सिंह गौतम ने काता व फाइट में सिल्वर मेडल, आर्यन राठी ने फाइट में सिल्वर व काता में ब्रांज मेडल, कार्तिक ने फाइट में सिल्वर व काता में ब्रांज मेडल, वासु ने फाइट में सिल्वर व काता में ब्रांज मेडल जीता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details