दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Davis Cup 2022: भारत ने डेनमार्क को 4-0 से हराया - भारत बनाम डेनमार्क

भारत ने डेविस कप (Davis Cup 2022) में डेनमार्क के खिलाफ 4-0 की अपराजेय बढ़त लेते हुए वर्ल्ड ग्रुप में जगह बनाए रखी है. रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और दिविज शरण (Divij Sharan) की जोड़ी ने डबल्स के रोमांचक मुकाबले में फ्रेडरिक नील्सन और मिकेल टॉर्पगार्ड को मात दी.

Davis Cup  Divij Sharan  Indian Tennis  Rohan Bopanna  Tennis  Sports News  India beat Denmark 4-0  रोहन बोपन्ना  दिविज शरण  भारत बनाम डेनमार्क
Davis Cup 2022

By

Published : Mar 5, 2022, 6:50 PM IST

नई दिल्ली:रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की भारतीय जोड़ी ने शनिवार को यहां दिल्ली जिमखाना क्लब में डेविस कप विश्व ग्रुप 1 प्लेऑफ के युगल मैच में डेनमार्क के फ्रेडरिक नीलसन और मिकेल टॉरपेगार्ड के खिलाफ 6-7 (3-7), 6-4, 7-6 (7-4) से शानदार जीत हासिल की.

चौथे मैच में, भारत के टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने निचले क्रम के जोहान्स इंगिल्डसन के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 5-7, 7-5, 10-7 से अच्छी जीत के साथ इसे चौथा स्थान दिया, जिससे भारत डेनमार्क पर 4-0 से बढ़त बनाने में कामयाब रहा.

यह भी पढ़ें:Davis Cup: भारत ने डेनमार्क के खिलाफ 3-0 की अजेय बढ़त बनाई

4 मार्च को, रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी ने मेजबान टीम को क्रमश: क्रिश्चियन सिग्सगार्ड और मिकेल टॉरपेगार्ड को हराकर 2-0 की व्यापक बढ़त दिलाई थी. 4-0 की व्यापक जीत ने भारत को 2022 सीजन के लिए विश्व ग्रुप 1 में पहला स्थान सुनिश्चित किया. जबकि डेनमार्क अब फिर से विश्व ग्रुप 11 में वापस जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details