ग्लासगो: टॉमी पॉल (Tommy Paul) और टेलर फ्रिट्ज (Taylor Fritz) ने अपने एकल मैचों में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज की. इन दोनों खिलाडियों की जीत के साथ अमेरिका ने कजाखस्तान को 2-1 से हराकर डेविस कप (Davis Cup) फाइनल्स टेनिस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर दी.
अमेरिका ग्रुप डी में दो मैच जीतकर शीर्ष पर है और उसका अंतिम आठ में पहुंचना लगभग तय है. पॉल ने मिखाइल कुकुश्किन पर 6-1, 6-4 से आसान जीत दर्ज की. इससे पहले फ्रिट्ज ने अलेक्जेंडर बुब्लिक को तीन सेट में 7-6 (6) 1-6 6-3 से हराया था.
बुब्लिक और अलेक्सांद्र नेदोवियसोव ने बाद में युगल मैच में राजीव राम और जैक सॉक को 6-2, 7-6 (6) से पराजित किया. जर्मनी के हैम्बर्ग में खेले गए ग्रुप सी के एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती हार से उबरकर फ्रांस को 2-1 से हराया.