हिलरोड : भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल दुनिया के नौंवे नंबर के खिलाड़ी होल्गर रूने से 1-3 से हार गए. डेनमार्क के खिलाड़ी से हारकर भारत डेविस कप विश्व ग्रुप में दूसरे स्थान पर खिसक गया. नागल ने शुक्रवार को पहले एकल में जीत दिलाकर बराबरी की थी. लेकिन उन्हें रूने से उलट एकल में 37 मिनट में 5-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा.
इससे पहले रोहन बोपन्ना ( Rohan Bopanna ) और युकी भांबरी ( Yuki Bhambri ) की भारतीय जोड़ी को को युगल मैच में दुनिया के नौंवें नंबर के खिलाड़ी होल्गर रूने और जोहानेस इंजिल्डसेन से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत 1-2 से पीछे हो गया था. डेनमार्क की जोड़ी ने महज 65 मिनट में भारतीयों को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी. इस मुकाबले में रूने की मौजूदगी निर्णायक रही.
इससे पहले भारत के नंबर एक खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) ने दूसरे एकल मैच में पिछड़ने के बाद जीत दर्ज करते हुए भारत की वापसी कराई थी. पहले मैच में युकी भांबरी को रूने ने 6-2, 6- 2 से हराया. कठिन प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ युकी 58 मिनट में ही हार गए. भारत के नंबर एक खिलाड़ी नागल ने दो घंटे 27 मिनट तक चले मैच में आगस्ट होल्मग्रेन को 4-6, 6-3, 6-4 से मात दी. विश्व रैंकिंग में 506वें स्थान पर काबिज नागल ने 484वीं रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पहला सेट गंवा दिया था.