मेलबर्न:दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने शनिवार को कहा है कि उन्हें अपनी क्षमताओं पर भरोसा है और रविवार को स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल के खिलाफ ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताबी मुकाबले से पहले उन पर कोई दबाव नहीं है. अगर नडाल खिताब जीत जाते हैं तो 21 एकल ग्रैंड स्लैम जीतने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
मेदवेदेव ने शुक्रवार को चौथी वरीयता प्राप्त ग्रीक स्टेफानोस सितसिपास पर 7-6(5), 4-6, 6-4, 6-1 से जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई थी. साल 2021 यूएस ओपन के फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराने वाले रूसी अगले ग्रैंड स्लैम इवेंट में अपने पहले खिताब को अपने नाम करने के लिए बेताब होंगे.
यह भी पढ़ें:Asia Cup: भारत की 'आधी आबादी' का दम, चीन को मात देकर ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा