बर्मिंघम:भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज ने शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के सेमीफाइनल में 54.55 सेकंड के समय से 7वें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. बेंगलुरु के 21 साल के नटराज अपनी हीट में 54.68 सेकंड का समय निकालकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वह अपनी हीट में तीसरे सबसे तेज और कुल 5वें सबसे तेज तैराक रहे थे. साजन प्रकाश और पहली बार खेल रहे कुशाग्र रावत अपने अपने वर्ग में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके.
बता दें कि इससे पहले कॉमनवेल्थ के तैराकी में भारत एक ही मेडल जीत सका है. 2010 में पैरा तैराकी में प्रशांत कर्माकर ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था. ऐसे में श्रीहरि गोल्ड जीतकर इतिहास रच सकते हैं. पदक के लिए उनका फाइनल मुकाबला शनिवार देर रात 1.14 बजे होगा.