बर्मिंघम:22वें राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स का आठवां दिन भारत के लिए शानदार रहा. आज कॉमेनवेल्थ गेम्स का नौवां दिन है. बॉक्सिंग और रेसलिंग जैसे खेलों में भारत को पदकों की आस है. आठवें दिन पहलवान बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और साक्षी मलिक ने स्वर्ण जीता. अंशु मलिक ने रजत जीता. वहीं, दिव्या काकरन और मोहित ग्रेवाल ने कांस्य जीता. भाविना ने भी पैरा टेबल टेनिस के फाइनल में जगह बना ली है और पदक पक्का कर लिया है. आइए जानते हैं कॉमनवेल्थ गेम्स के नौवें दिन भारत का पूरा शेड्यूल.
राष्ट्रमंडल खेलों में शनिवार (6 अगस्त) को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है.
(भारतीय समयानुसार)
एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स:
महिला एफ55-57 गोला फेंक फाइनल: पूनम शर्मा, शर्मिलाम, संतोष- 2:50 बजे
महिला 10,000 मीटर पैदल चाल फाइनल: प्रियंका, भावना जाट- दोपहर 3 बजे
पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल: अविनाश साबले- 4:20 बजे
महिलाओं की 4 गुणा 100 मीटर रिले पहला दौर: हिमा दास, दुती चंद, श्रबनी नंदा, एनएस सिमी- 4:45 बजे महिला
हैमर थ्रो फाइनल: मंजू बाला- 11:30 बजे
पुरुषों की 5000 मीटर फाइनल: अविनाश साबले - 12:40 बजे
बैडमिंटन:
महिला एकल क्वार्टर फाइनल: पीवी सिंधु - 4:20 बजे
महिला एकल क्वार्टर फाइनल: आकर्षि - शाम 6 बजे
पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल: किदांबी श्रीकांत - 10 बजे
पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल: लक्ष्य सेन - 10 बजे
महिला युगल क्वार्टर फाइनल: त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद 10:50 बजे
पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल: सात्विक और चिराग 10:50 बजे