बर्मिंघम: 22वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (commonwealth games 2022) का आयोजन 8 अगस्त तक होगा. भारत का बर्मिंघम में सोमवार का दिन बेहद शानदार रहा. जूडो में भारत का एक सिल्वर मैडल आया. वहीं, वेटलिफ्टिंग में भारत ने दो ब्रॉन्ज़ मेडल जीते. राष्ट्रमंडल खेलों में मंगलवार (2 अगस्त) को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है. पांचवें दिन लॉन बॉल में महिला टीम के लिए बड़ा दिन होने वाला है.
राष्ट्रमंडल खेलों में मंगलवार (2 अगस्त) को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है.
(भारतीय समयानुसार)
बैडमिंटन
मिक्स्ड टीम - स्वर्ण पदक मैच - रात 10 बजे
लॉन बॉल:
महिला:
फोर स्पर्धा - स्वर्ण पदक मैच - शाम 4.15 बजे
पेयर स्पर्धा - पहला दौर - दोपहर एक बजे
ट्रिपल स्पर्धा - पहला दौर - दोपहर एक बजे
पुरुष:
सिंगल स्पर्धा - पहला दौर - शाम 4.15 बजे
फोर स्पर्धा - पहला दौर - रात 8.45 बजे
ट्रिपल स्पर्धा - दूसरा दौर- रात 8.45 बजे
टेबल टेनिस:
मेंस टीम - स्वर्ण पदक मैच - शाम 6 बजे
तैराकी:
200 मीटर बैकस्ट्रोक - हीट दो श्रीहरि नटराज - दोपहर 3.04 बजे
1500 मीटर फ्रीस्टाइल - हीट एक - अद्वैत पेज - दोपहर 4.10 बजे
1500 मीटर फ्रीस्टाइल - हीट दो - कुशाग्र रावत - शाम 4.28 बजे