कोच्चि :केरला ब्लास्टर्स के चयन ट्रायल में माकपा विधायक और एर्नाकुलम जिला खेल परिषद के अध्यक्ष पीवी श्रीनिजिन ने सोमवार को देरी की है. पीवी श्रीनिजिन ने सोमवार को स्थानीय स्टेडियम का गेट खोलने से इनकार कर दिया. इसी मैदान में केरला ब्लास्टर्स ने अंडर-17 टीम के चयन के लिए ट्रायल लेना था. लेकिन मैदान का दरवाजा नहीं खुलने के चलते सिलेक्शन के प्रोसेज में देरी हुई. सरकारी स्कूल में सुबह 6 बजे जब राज्य भर से अपने माता-पिता के साथ करीब 100 छात्र स्टेडियम पहुंचे थे. लेकिन यहां के गेट पर ताला लगा था.
मैदान के गेट पर ताला लगा देखकर सभी छात्र परेशान हो गए. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि केरला ब्लास्टर्स का किराया बकाया था. इसलिए पीवी श्रीनिजिन ने मैदान का गेट नहीं खोलने दिया. वहीं, दूर से आए सभी छात्रों ने गेट के बाहर विरोध किया तो खेल मंत्री वी अब्दुर्रहीमन के कहने पर निगम पार्षद मौके पर पहुंचे और गेट का ताला खुलवाया गया. वहीं, विधायक पीवी श्रीनिजिन ने कहा है कि उन्होंने स्कूल के गेट पर इसलिए ताला लगवाया था. क्योंकि टीम प्रबंधन ने खेल परिषद के बकाया किराए का भुगतान नहीं किया है. आठ महीने के किराए के लिए 8 लाख रुपये की सामूहिक राशि देय है और परिषद ने इस संबंध में उन्हें एक पत्र भी भेजा है.