दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लॉकडाउन: घर में रहकर अपने मंगेतर के लिए चिकन बनाना सीख रही है दीपिका कुमारी - दीपिका कुमारी

दीपिका कुमारी ने कहा कि, 'चावल और दाल पकाना आता था. अब मांसाहारी (विशेषकर चिकन) खाना बनाना सीख रही हूं.'

deepika kumari
deepika kumari

By

Published : Apr 10, 2020, 11:59 PM IST

कोलकाता: भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी लॉकडाउन के कारण रेंज पर निशाना लगाने का अभ्यास नहीं कर सकती लेकिन इस समय का इस्तेमाल अपने मंगेतर और साथी अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज अतनु दास के लिए मांसाहारी खाना विशेषकर चिकन पकाना सीखकर कर रही हैं.

दो साल पहले दोनों की सगाई हुई थी और शादी से पहले दोनों टोक्यो ओलंपिक पर ध्यान लगाना चाहते थे, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक के 2021 तक स्थगित होने के बाद अब लगता है कि उनकी शादी इनसे पहले ही हो जाएगी."

दीपिका ने कहा, "चावल और दाल पकाना आता था. अब मांसाहारी (विशेषकर चिकन) खाना बनाना सीख रही हूं."

अतनु दास के साथ दीपिका कुमारी

यह पूछने पर कि उनकी मां कुछ ऑनलाइन टिप्स दे रही हैं कि चिकन कैसे बनाया जाता है तो उन्होंने कहा, "मैं दिन की शुरुआत प्राणायम से करती हूं और फिर 45 मिनट तक अभ्यास करती हूं. नाश्ते के बाद खाना पकाना सीखती हूं."

हालांकि पूर्व नंबर एक तीरंदाज ने कहा कि उन्होंने हॉल में पांच मीटर की रेंज बना ली है जिसमें दोनों दोपहर में करीब दो घंटे तक अभ्यास करते हैं, हालांकि लॉकडाउन से पहले वास्तविक अभ्यास शुरू नहीं होने वाला.

दीपिका ने कहा, "हम एक निशाना बनाकर डेढ से दो घंटे अभ्यास करते हैं. यह हालांकि रेंज की तरह का अभ्यास नहीं है, लेकिन हम अभ्यास करते हैं और घर पर ही रह रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details