नई दिल्ली:मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ (एमओसी) की टोक्यो खेलों के बाद पहली बार सोमवार को यहां बैठक हुई, जिसमें आगामी प्रमुख प्रतियोगिताओं का खाका तैयार करने के साथ साल 2024 और 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए लक्ष्य ओलंपिक पोडियम कार्यक्रम (टॉप्स) को अंतिम रूप दिया गया.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन का निष्पक्ष मूल्यांकन करने की अपील की. उन्होंने इसके साथ ही ओलंपिक खेलों, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं पर अधिक ध्यान देने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें:रोहित शर्मा हुए चोटिल, Test Team के साथ SA दौरे पर जाना संदिग्ध
खेल मंत्रालय के सूत्रों ने पीटीआई से कहा, यह पुनर्गठित एमओसी की पहली बैठक है, जिसे खेल मंत्री ने संबोधित किया. एमओसी की टोक्यो ओलंपिक खेलों के बाद यह पहली बैठक थी.
उन्होंने कहा, बैठक में सदस्यों ने अगले साल होने वाले एशियाई खेलों और बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों तथा पेरिस ओलंपिक 2024 को लेकर योजना बनाई. इसके अलावा साल 2024 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए टॉप्स के कोर ग्रुप और ओलंपिक 2028 के लिए विकास समूह को अंतिम रूप देने पर भी चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें:'SA ODI Series के लिए शिखर को मौका देने का कोई मतलब नहीं'
ठाकुर ने कहा, टॉप्स की उपलब्धियों का मूल्यांकन करना आवश्यक है. उन्होंने कहा, एमओसी सदस्यों के सुझावों पर इस प्रणाली में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं, जिससे भारत पेरिस ओलंपिक खेलों में बेहतर परिणाम हासिल कर सके. एमओसी में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. इसमें सात खिलाड़ियों को हाल में जोड़ा गया था.
यह भी पढ़ें:ICC ने नवंबर के लिए Player of The Month का विजेता घोषित किया
जिन नए खिलाड़ियों को एमओसी में जोड़ा गया है, उनमें विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2003 में लंबी कूद की पदक विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज, भारत के पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह, निशानेबाज अंजलि भागवत, भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान बाइचुंग भूटिया, पूर्व हॉकी कप्तान और ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट (ओजीक्यू) के सीईओ वीरेन रसकिन्हा, टेबल टेनिस स्टार मोनालिसा मेहता और बैडमिंटन खिलाडी तृप्ति मुरगंडे शामिल हैं.