नई दिल्ली: पटियाला के नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (NSNIS) में कोचिंग डिप्लोमा कोर्स में सीधे दाखिला लेने के लिए 15 स्पर्धाओं में 33 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है. आवेदन करने वाले खिलाड़ियों में बजरंग लाल ठाकुर, मुक्केबाज मनोज कुमार और 2016 के रियो ओलंपिक में भाग लेने वाले कुन्हु मोहम्मद (एथलेटिक्स) और पूनम रानी (हॉकी) भी शामिल हैं.
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने एक बयान में कहा कि पहली बार 23 खेलों के लिए 46 खिलाड़ियों (प्रत्येक खेल में एक पुरुष और एक महिला) को डिप्लोमा कोर्स के लिए सीधे प्रवेश मिलेगा जिसकी घोषणा केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने की थी.