बीजिंग : चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक और पैरालम्पिक के विभिन्न कार्यों को बड़ा महत्व देते हैं. इधर के दिनों में शी चिनफिंग ने क्रमश: शीतकालीन ओलंपिक के तीन प्रतियोगिता स्थलों का निरीक्षण दौरा किया.
ये भी पढ़े:जापान में ज्यादातर लोग टोक्यो ओलंपिक को रद्द या टाले जाने के पक्ष में : सर्वे
निरीक्षण दौरा करने के दौरान चीन में प्रतिस्पर्धात्मक खेलों के भावी विकास की चर्चा में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन में शक्तिशाली देश का निर्माण करने के लिए नवाचार और विज्ञान व तकनीक की जरूरत है. एक तरफ हमें नवाचार करने के साथ अंतरराष्ट्रीय समुन्नत तकनीक से सीखना भी चाहिए.