भुवनेश्वर : 15वें हॉकी विश्व का 40वां मैच चिली और फ्रांस के बीच होगा. दोनों के बीच मुकाबला राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में 2 : 00 बजे खेला जाएगा. फ्रांस विश्व रैंकिंग में 12वें और चिली 23वें नंबर पर है. विश्व कप में दोनों पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. चिली ने विश्व कप में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है तो वहीं, फ्रांस ने एक मैच में जीत दर्ज की है.
हेड टू हेड
चिली और फ्रांस (Chile vs France) के बीच आज तक तीन मैच हुए हैं. इन तीनों में फ्रांस ने जीत दर्ज की है. दोनों के बीच पहला मुकाबला 18 जून 2019 को खेला गया था, जिसमें फ्रांस ने चिली को 3-0 से हराया था. दूसरा मैच दोनों ने 5 अक्टूबर 2021 को खेला था, जिसमें चिली को 4-2 से हार का सामना करना पड़ा. 6 अक्टूबर 2021 को खेले गए तीसरे मुकाबले में फ्रांस ने चिली के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई थी.
विश्व कप में प्रदर्शन
चिली अभी तक हॉकी विश्व कप (Hockey world cup) में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाया है. उसने अपने खेले गए चारों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, फ्रांस ने अपने पांच मुकाबलों में से एक में जीत दर्ज की है. उसे तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. चिली के कप्तान फर्नानाडो रेज (Fernando Rez) सहित पूरी टीम जीत के लिए संघर्ष कर रही है. फ्रांस के कप्तान विक्टर शार्लेट (Victor Charlotte) भी दूसरी जीत के लिए तरस रहे हैं.