दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चेस: कोनेरू हम्पी विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचीं - कोनेरू हम्पी

पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद विश्व रैंकिंग में 16वें और विदित संतोष गुजराती 22वें स्थान पर काबिज हैं.

kONERU HUMPY
kONERU HUMPY

By

Published : Mar 2, 2020, 10:59 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:25 AM IST

हैदराबाद:भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ताजा जारी विश्व रैंकिंग में मौजूदा विश्व चैम्पियन जु वेनजुन को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गयीं हैं.

विश्व रैपिड चैम्पियन हम्पी मार्च फीडे रेटिंग के अनुसार चीन की यिफान होऊ से पीछे दूसरे स्थान पर हैं. हम्पी ने हाल में अमेरिका में प्रतिष्ठित केर्न्स कप में जीत हासिल की थी.

कोनेरू हम्पी

हम्पी के 2586 ईएलओ अंक हैं जबकि यिफान 2658 ईएलओ अंक के साथ शीर्ष पर काबिज हैं.

कोनेरू हम्पी की विश्व रैंकिंग

जी हरिका द्रोणावल्ली नौवीं रैंकिंग पर हैं जबकि तमिलनाडु की खिलाड़ी आर वैशाली जूनियर बालिका वर्ग में 10वीं से नौवें स्थान पर पहुंच गयीं हैं.

कोनेरू हम्पी

पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद विश्व रैंकिंग में 16वें और विदित संतोष गुजराती 22वें स्थान पर काबिज हैं. गुजराती ने पिछले महीने के 26वें स्थान से चार पायदान की छलांग लगायी है.

विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन ओपन रैंकिंग में शीर्ष पर हैं.

कोनेरू हम्पी

बता दें कि हालहीं में भारतीय महिला चेस खिलाड़ी कोनोरू हम्पी खबरों में आई थीं जिसके बाद से वो अपने प्रदर्शन के दम पर कई बार सभी का ध्याद अपनी तरफ खींच चुकी हैं. विश्व रैपिड चैम्पियन हम्पी ने जब रैपिड चेस चैंपियनशिप जीती तब वो 28 वें स्थान पर थी वहीं अब दूसरो पर आ चुकी हैं.

Last Updated : Mar 3, 2020, 3:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details