वालेंसिया : लेटेसेनबेट गिडे ने 5,000 मीटर की दूरी को 14 मिनट 06.62 सेकेंड में तय की. इसी के साथ उन्होंने विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया जो 2008 में उनकी ही देश की तिरुनेश डिबाबा ने बनाया था. डिबाबा ने गिडे से चार सेकेंड ज्यादा लिए थे.
विश्व एथलेटिक्स की वेबसाइट पर गिडे के हवाले से लिखा गया है, "मैं इसके बारे में (विश्व रिकॉर्ड) छह साल से सोच रही थी." 5000 मीटर में विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने वाली गिडे अपने देश की तीसरी धावक बन गई हैं. उनसे पहले डिबाबा और मेसेरेट डेफर ने ये रिकॉर्ड अपने नाम रखा है.