दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चेपतेगेई और गिडे ने वालेंसिया में तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, देखिए VIDEO

यूगांडा के जोशुआ चेपतेगेई और इथोपिया की लेटेसेनबेट गिडे ने वालेंसिया में क्रमश: 10, 000 मीटर और 5,000 मीटर में विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है.

Cheptegei
Cheptegei

By

Published : Oct 8, 2020, 2:24 PM IST

वालेंसिया : लेटेसेनबेट गिडे ने 5,000 मीटर की दूरी को 14 मिनट 06.62 सेकेंड में तय की. इसी के साथ उन्होंने विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया जो 2008 में उनकी ही देश की तिरुनेश डिबाबा ने बनाया था. डिबाबा ने गिडे से चार सेकेंड ज्यादा लिए थे.

देखिए वीडियो

विश्व एथलेटिक्स की वेबसाइट पर गिडे के हवाले से लिखा गया है, "मैं इसके बारे में (विश्व रिकॉर्ड) छह साल से सोच रही थी." 5000 मीटर में विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने वाली गिडे अपने देश की तीसरी धावक बन गई हैं. उनसे पहले डिबाबा और मेसेरेट डेफर ने ये रिकॉर्ड अपने नाम रखा है.

चेपतेगेई ने 10,000 मीटर को 26 मिनट 11 सेकेंड मे पूरी कर केनेनेइसा ब्लैक के रिकार्ड को तोड़ा जो उन्होंने 2005 में ब्रूसेस्ल में स्थापित किया था. उन्होंने कहा, "मैं उम्मीदों पर खरा उतरना चाहता था इसलिए मैं अपना सपना पूरा कर काफी खुश हूं."

इसी के साथ चेपतेगेई इतिहास में 10वें धावक बन गए हैं जिनके नाम 5,000 और 10,000 मीटर का रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा, मैं इतिहास रचने की सोच रहा था ताकि लोग इसका लुत्फ ले सकें. खेल प्रशंसकों के पास याद रखने को कुछ तो होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details