नई दिल्ली : अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर लियोनल मेसी ने फीफा विश्वकप 2022 जीतने वाली अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को खास उपहार दिया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें गोल्ड प्लेटेड आईफोन 14 और लियोनल मेसी की फोटो नजर आ रही है. इससे ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि लियोनल मेसी ने वर्ल्डकप 2022 चैंपियन टीम के खिलाड़ियों सहित सपोर्ट स्टाफ को यह आईफोन गिफ्ट किए हैं. इन आईफोन्स की कीमत करोड़ों रुपयों की बताई जा रही है. फीफा विश्वकप 2022 की मेजबानी कतर ने की थी. कतर में यह टूर्नामेंट 20 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच आयोजित किया गया था. अर्जेंटीना ने 36 साल के लंबे इंतजार के बाद फीफा वर्ल्डकप 2022 का खिताब जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी.
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में गोल्ड के आईफोन और लियोनल मेसी की फोटो दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि 'लियोनल मेसी ने विश्व कप विजेता अर्जेंटीना फुटबॉल टीम और स्टाफ को 35 गोल्ड प्लेटेड आईफोन 14 गिफ्ट किए हैं'. इन आईफोन की कीमत करीब 1.73 करोड़ रुपये है. फोटो में दिखाई दे रहे गोल्ड प्लेटेड आईफोन 14 के पीछ खिलाड़ियों के नाम और उनका जर्सी नंबर भी लिखा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह सभी कुल 35 आईफोन 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड हैं और इन आईफोन के पीछे अर्जेंटीना फुटबॉल टीम का लोगो भी बना हुआ है. इन 35 आईफोन को 'iDesign' कंपनी ने बनाया है. वहीं, iDesign के सीईओ ने लियोनल मेसी के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि वह उनके काफी अच्छे ग्राहक हैं.