दोहा :फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज मोरक्को ने कनाडा को 2-1 से हरा दिया है. इस जीत के साथ मोरक्को टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है. यह दूसरी बार है जब मोरक्को प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है इससे पहले उसने साल 1986 में यह कारनामा किया था.
कनाडा के खिलाफ हाफ टाइम तक मोरक्को 2-1 से आगे
मोरक्को और कनाडा के मैच में पहले हाफ का खेल समाप्त हो गया है. मोरक्को की टीम हाफ टाइम तक 2-1 से आगे है. मोरक्को के लिए हाकिम जिएच (चौथे मिनट) और यूसुफ एन-नेसरी (23वें मिनट) ने गोल किए. वहीं, कनाडा के हिस्से का गोल भी मोरक्को के खिलाड़ी ने किया. नाएफ अगुएर्ड ने आत्मघाती गोल किया.
कनाडा के ने किया पहला गोल
कनाडा के खाते में 40वें मिनट में एक गोल दर्ज हुआ. मोरक्को के नाएफ अगुएर्ड ने गेंद को रोकने के प्रयास में अपने ही गोलपोस्ट में उसे डाल दिया. इस आत्मघाती गोल (Own Goal) की बदौलत कनाडा ने मैच में वापसी की. अब वह 1-2 से ही पीछे है.
यूसुफ एन-नेसरी ने मोरक्को के लिए किया दूसरा गोल
कनाडा के खिलाफ मैच के 23वें मिनट में यूसुफ एन-नेसरी ने गोल कर मोरक्को को दोगुनी बढ़त दिला दी है. उनके गोल की बदौलत मोरक्को की टीम मैच में 2-0 से आगे हो गई है.