दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CANADA VS MOROCCO : मोरक्को दूसरी बार प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा - फीफा वर्ल्ड कप 2022

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज मोरक्को ने कनाडा को 2-1 से हरा दिया है.

CANADA VS MOROCCO  FIFA World Cup 2022  फीफा वर्ल्ड कप 2022  कनाडा बनाम मोरक्को
CANADA VS MOROCCO

By

Published : Dec 1, 2022, 8:56 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 10:44 PM IST

दोहा :फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज मोरक्को ने कनाडा को 2-1 से हरा दिया है. इस जीत के साथ मोरक्को टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है. यह दूसरी बार है जब मोरक्को प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है इससे पहले उसने साल 1986 में यह कारनामा किया था.

कनाडा के खिलाफ हाफ टाइम तक मोरक्को 2-1 से आगे
मोरक्को और कनाडा के मैच में पहले हाफ का खेल समाप्त हो गया है. मोरक्को की टीम हाफ टाइम तक 2-1 से आगे है. मोरक्को के लिए हाकिम जिएच (चौथे मिनट) और यूसुफ एन-नेसरी (23वें मिनट) ने गोल किए. वहीं, कनाडा के हिस्से का गोल भी मोरक्को के खिलाड़ी ने किया. नाएफ अगुएर्ड ने आत्मघाती गोल किया.

कनाडा के ने किया पहला गोल
कनाडा के खाते में 40वें मिनट में एक गोल दर्ज हुआ. मोरक्को के नाएफ अगुएर्ड ने गेंद को रोकने के प्रयास में अपने ही गोलपोस्ट में उसे डाल दिया. इस आत्मघाती गोल (Own Goal) की बदौलत कनाडा ने मैच में वापसी की. अब वह 1-2 से ही पीछे है.

यूसुफ एन-नेसरी ने मोरक्को के लिए किया दूसरा गोल
कनाडा के खिलाफ मैच के 23वें मिनट में यूसुफ एन-नेसरी ने गोल कर मोरक्को को दोगुनी बढ़त दिला दी है. उनके गोल की बदौलत मोरक्को की टीम मैच में 2-0 से आगे हो गई है.

जिएच ने मोरक्को के लिए किया पहला गोल
कनाडा के खिलाफ मैच के चौथे मिनट में ही मोरक्को के हाकिम जिएच ने गोल कर दिया. उनके गोल की बदौलत मोरक्को की टीम मैच में 1-0 से आगे हो गई है.

दोनों टीमों की स्टार्टिंग 11
कनाडा:मिलन बोर्जन (गोलकीपर), एलिस्टेयर जॉनसन, सैमुअल एडेकुग्बे, कमल मिलर, स्टीवन विटोरिया, जूनियर होइलेट, तजोन बुकानन, मार्क-एंथोनी काये, काइल लारिन, अल्फोंसो डेविस, जोनाथन ओसोरियो.

मोरक्को: यासीन बूनौ (गोलकीपर), अचरफ हकीमी, नूस्सैर मजरौई, सोफियान अमरबात, नायेफ अगुएर्ड, रोमेन सैस (कप्तान), हाकिम जिएच, औनाही, अब्देलहामिद साबिरी, सौफियान बाउफल, यूसुफ एन-नेसरी.

मोरक्को की टीम कनाडा को हराकर 1986 के बाद पहली बार नॉकआउट चरण में प्रवेश करना चाहेगी. वहीं कनाडा की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन उसकी कोशिश होगी कि पहली जीत के साथ कतर से जाए.

मोरक्को की टीम जीत या ड्रॉ से भी अगले दौर में पहुंच जाएगी. इसके अलावा वह हार के बावजूद भी नॉकआउट में पहुंच सकती है लेकिन यह बेल्जियम के क्रोएशिया के खिलाफ मैच के नतीजे पर निर्भर करेगा.

Last Updated : Dec 1, 2022, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details