दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नहीं रहे फुटबॉल के जादूगर पेले, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस - फुटबॉल प्लेयर पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन

पेले पिछले कुछ समय से हॉस्पिटल में भर्ती थे. 20वीं सदी के महान फुटबॉलर पेले को कोलन कैंसर था.

Etv Bharat pele passes away
Etv Bharat नहीं रहे फुटबॉल के जादूगर पेले

By

Published : Dec 30, 2022, 6:10 AM IST

Updated : Dec 30, 2022, 6:56 AM IST

नई दिल्ली:ब्राजील के फुटबॉल स्टार प्लेयर पेले (Pele) का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी. बता दें, पेले को दुनिया के सबसे महान फुटबॉलरों में गिना जाता है. वे पिछले कुछ समय से हॉस्पिटल में भर्ती थे. 20वीं सदी के महान फुटबॉलर पेले को कोलन कैंसर था.

एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो (पेले) तीन बार विश्व कप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1958, 1962 और 1970 में खेल की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी फीफा वर्ल्ड कप जीता था. पेले की बेटी केली क्रिस्टीना नैसिमेंटो ने पिता के निधन के बाद इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में पेले के परिवार के लोग आखिरी विदाई देते नजर आ रहे हैं.

पेले (Pele) को सांस के संक्रमण के इलाज और कीमोथेरेपी के लिए पिछले महीने 29 नवंबर को साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हाल के सालों में उन्होंने अपनी रीढ़, कूल्हे, घुटने और गुर्दे सहित कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना किया था. उनके निधन के बाद परिवार ने पेले के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बयान जारी किया है.

पेले (Pele) का निधन फुटबॉल प्रेमियों के लिए सदमे की तरह है. सोशल मीडिया पर तमाम फैंस फुटबॉल के हीरो को आखिरी विदाई दे रहे हैं. हाल ही फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में हार के बावजूद मैच को यादगार बनाने वाले फ्रांसिसी फुटबॉलर किलियन एमबापे (Kylian Mbappé) ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौत की खबर मिलते ही मेसी ने भी पेले के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा, फुटबॉल के किंग भले ही हमें छोड़ कर चले गए लेकिन उनकी लेगसी को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है.''

Last Updated : Dec 30, 2022, 6:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details