दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

थाईलैंड ओपन : सेमीफाइनल में पहुंची भाग्यवती, पदक किया पक्का - भाग्यवती कचारी

बैंकॉक में जारी थाईलैंड ओपन अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत का अच्छा प्रदर्शन बरकरार है. मुक्केबाज भाग्यवती कचारी ने सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पहला पदक पक्का कर दिया गया है. मोहम्मद हसमुद्दीन ने अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की की है और आशीष ने क्वार्टर फाइनल में कदम रखा है.

boxing

By

Published : Jul 23, 2019, 10:38 PM IST

हैदराबाद : भाग्यवती कचारी (75 किग्रा) ने बैंकॉक में जारी थाईलैंड ओपन अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए इस टूर्नामेंट का पहला पदक पक्का किया है. भाग्यवती के अलावा आशीष (69 किग्रा) और मोहम्मद हसमुद्दीन (56 किग्रा) भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे.

भाग्यवती और नगुएन हुओंग
दो महीने पहले ही इंडिया ओपन में स्वर्ण पदक जीतने वाली असम की भाग्यवती ने वियतनाम की नगुएन हुओंग को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हसमुद्दीन (56 किग्रा) ने बोत्सवाना के जार्ज मोलवांतावा को 5-0 से शिकस्त देकर अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की की. आशीष ने क्रोएशिया के पीटी सेटिनीक को 5-0 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा.इससे पहले, एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक सिंह (49 किग्रा), पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन निखत जरीन (51 किग्रा), इंडिया ओपन की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता मनीषा मोन (57 किग्रा) ने भी अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया है.
थाईलैंड ओपन
उनके अलावा एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता आशीष कुमार (75 किग्रा), स्ट्रैंडजा कप की रजत पदक विजेता मंजू रानी (48 किग्रा) और इंडिया ओपन के रजत पदक विजेता ब्रिजेश यादव (81 किग्रा) भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे.उधर, इंडोनेशिया में जारी प्रेसीडेंट्स कप में भी भारतीय मुक्केबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है.
अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट
नीरज स्वामी (49 किग्रा) और दिनेश डागर (69 किग्रा) ने अपने-अपने भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक पक्के कर दिए हैं.नीरज ने इंडोनेशिया के काली मारियो को 3-2 से और दिनेश ने ऑस्ट्रेलिया के निकोलस टैरी को 5-0 से शिकस्त दी.आपको बता दें छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम 28 जुलाई तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 10 सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व कर रही हैं. इस टूर्नामेंट में 37 देशों के 247 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details