दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विकास कृष्णा समेत तीन मुक्केबाजों ने किया नियमों का उल्लंघन, SAI ने बैठाई जांच - नीरज गोयट

साई ने बयान में कहा, "साई के सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन कर दिया गया है जो मामले की जांच करेगी और अगर कोई खिलाड़ी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ जरूरी कदम उठाएगी."

विकास कृष्णा
विकास कृष्णा

By

Published : Jul 11, 2020, 8:16 PM IST

नई दिल्ली: पटियाला स्थित राष्ट्रीय खेल संस्थान (NIS) में खिलाड़ियों द्वारा एकांतवास के नियम का उल्लंघन करने के मामले में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने जांच बैठा दी है. साथ ही कहा है कि जिन खिलाड़ियों ने नियमों का उल्लंघन किया था उन्होंने शानिवार सुबह ही एनआईएस छोड़ दिया है.

साई लोगो

मुक्केबाज विकास कृष्णा, सतीश कुमार और नीरज गोयट का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आने के बाद यह लोग बाकी के खिलाड़ियों के साथ मिलते पाए गए जो केद्र में एकांतवास के नियमों का उल्लंघन है.

साई ने बयान में कहा, "साई के सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन कर दिया गया है जो मामले की जांच करेगी और अगर कोई खिलाड़ी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ जरूरी कदम उठाएगी."

बयान में कहा गया है, "जिन तीन खिलाड़ियों पर कथित तौर पर नियमों के उल्लंघन का आरोप है उन्होंने 11 जुलाई 2020 को एनआईएस छोड़ दिया है."

सतीश कुमार

दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा 56 राष्ट्रीय महासंघों की मान्यता रद्द करने के कारण भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) के न होने के चलते खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय कैम्प आयोजित कराने का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया है.

पुरुष टीम के हाई परफॉर्मेस निदेशक सैंटियागो निएव ने कहा था कि कैम्प एक अगस्त से शुरू होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details