नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय पुरुष मुक्केबाज आशीष कुमार विदेश में एक टूर्नामेंट के दौरान पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 75 किग्रा वर्ग के मुक्केबाज आशीष का कहना है कि अब वह इससे उबर रहे हैं. आशीष ने आईएएनएस से कहा, " मैं कह सकता हूं कि मैंने 50 फीसदी फिटनेस हासिल कर ली है. इसमें थोड़ा समय लग सकता है और फिर इसके बाद मैं ट्रेनिंग शुरू कर सकता हूं."
हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर के रहने वाले 2019 एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता आशीष पिछले सप्ताह ही स्पेन से वापस लौटे थे और उन्हें क्वारंटीन में रहना पड़ा था.